Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 10:29 am

लेटेस्ट न्यूज़

अचानक 11000 बोल्ट का टूटा तार , बाल बाल बचे किसान और उनके पुत्र, वीडियो ? देखिए

35 पाठकों ने अब तक पढा

राकेश तिवारी की रिपोर्ट 

(सलेमपुर) देवरिया। जनपद के सलेमपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा चांद पलिया निवासी राम जीत दूबे पुत्रों संघ अपने बैदौली के खेत में गेहूं की सिंचाई कर रहे थे, उसी समय खेत से गुजरने वाली 11000 बोल्ट का जर्जर तार टूटकर गिर गया। हालांकि तार जहां गिरा, उससे महज कुछ कदम की दूरी पर ही रामजीत दुबे और उनके पुत्र सर्वेश व मोहन द्विवेदी डिलेवरी पाइप को ठीक कर रहे थे, संयोग ठीक था कि तार जहां गिरा, पानी उससे थोड़ी दूर होने के नाते राम जीत दुबे और उनके दोनो पुत्रों की जान बच गई और बहुत बड़ी दुर्घटना घटते घटते बच गई।

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=Dr43HKh1TlQ[/embedyt]
मोहन द्विवेदी ने तुरंत एसडीओ सलेमपुर को फोन किया, जिसके कुछ देर में ही विजली का कनेक्शन कट गया। कुछ ही देर में घनश्याम शर्मा के पुत्र राकेश शर्मा भी पहुंच गये, तब जाकर खेत का आगे का कार्यक्रम हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इससे पहले भी उक्त स्थान पर कई बार शॉर्ट सर्किट से आग लग चुकी है और कई एकड़ फसल का नुकसान हो चुका है और जान भी जा चुकी है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़