सुरेन्द्र प्रताप सिंह की रिपोर्ट
कोटा। राजस्थान के कोटा की पढ़ाई ने एक बार फिर दम घोंटा है, जहां 3 कोचिंग छात्रों के आत्महत्या करने की खबर है। बताया जा रहा है कि इनमें से 2 स्टूडेंट्स एक ही हॉस्टल में रहते थे। कोटा के पुलिस अधीक्षक केशर सिंह शेखावत ने बताया कि मृतकों में 2 छात्र बिहार के रहने वाले थे। ये दोनों एक प्रमुख कोचिंग संस्थान में पढ़ रहे थे। दोनों छात्रों को सोमवार को पेइंग गेस्ट (पीजी) आवास में छत के पंखे से लटका पाया गया। पहला लड़का 19 साल का और दूसरा 18 साल का था।
कोचिंग छात्र की मौत, बंद कमरे में संदिग्ध मृत मिला
पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों 11वीं कक्षा के छात्र थे और पिछले 6 महीने से एक ही पीजी आवास के अलग-अलग कमरों में रह रहे थे। उन्होंने कहा, ‘अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि वे दोस्त थे या नहीं। आत्महत्या से मौत की इस घटना का पता तब चला जब पीजी मालिक ने पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी जानकारी दी।’
कमरे से आज सुबह बाहर नहीं निकले छात्र
सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस ने बताया कि PG ओनर को उस वक्त संदेह हुआ जब ये दोनों लड़के आज सुबह अपने कमरे से बाहर नहीं आए। मालिक ने कई बार उनके कमरों का दरवाजा खटखटाया लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद पीजी ओनर ने दोनों दरवाजे तोड़ दिए और देखा कि लड़के सीलिंग फैन से लटके हुए हैं।
घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। लड़कों के मोबाइल फोन की जांच की जा रही है ताकि और अधिक जानकारी हासिल की जा सके। पुलिस ने बताया, ‘2 लड़के कोटा में बीते तीन सालों से रह रह थे। माना जा रहा है कि रविवार रात डिनर करने के बाद उन्होंने आत्महत्या कर ली। दूसरे लड़के ने बीती रात अपनी बहन को कॉल किया था।’
एक छात्र ने खाया जहरीला पदार्थ
एक अन्य घटना में 17 साल के एक छात्र ने कथित तौर पर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। वह मध्य प्रदेश के शिवपुरी का रहने वाला था। पुलिस ने बताया कि लड़का मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) की तैयारी कर रहा था। वह 2 साल से कोटा में रह रहा था।
पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘बीती रात एक छात्र पीजी की गैलरी में बेहोश हुआ मिला। इस पर एक दूसरे स्टूडेंट की नजर पड़ी, जो वहां पानी भरने आया था। उसने हॉस्टल के ओनर को इसकी जानकारी दी। छात्र को बेहोशी की हालत में ही अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने कुछ समय बाद उसे मृत घोषित कर दिया।’
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."