Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 7:44 am

लेटेस्ट न्यूज़

राजेन्द्र नाथ लाहिड़ी बलिदान दिवस पर आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम

35 पाठकों ने अब तक पढा

आर के मिश्रा की रिपोर्ट

गोण्डा। देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले महान क्रांतिकारी अमर शहीद राजेंद्रनाथ लाहड़ी जी का 96 वां बलिदान दिवस जिले में शौर्यपूर्वक मनाया जाएगा। इस अवसर पर गोण्डा में 15 से 19 दिसंबर के बीच विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके महान बलिदान को याद किया जाएगा। इस संबंध में सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सभी संबंधित विभागों के साथ बैठक आहूत की गई। बैठक में कार्यक्रमों के भव्य आयोजन की रूप रेखा तैयार करने को लेकर विचार विमर्श किया गया।

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि शासन द्वारा काकोरी बलिदान दिवस के अवसर पर 15 से 19 दिसंबर तक काकोरी ट्रेन एक्शन के शहीद क्रांतिकारी राजेंद्र नाथ लाहिड़ी, अशफाक उल्ला खां, राम प्रसाद बिस्मिल तथा रोशन सिंह के बलिदान दिवस के अवसर पर उनसे जुड़े स्थलों पर भव्य आयोजन कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

बलिदान दिवस पर लाहिड़ी जी को दी जाएगी विनम्र श्रद्धांजलि

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि लाहिड़ी जी के बलिदान दिवस पर 17 दिसंबर को उनके बलिदान को याद करते हुए उनको भावपूर्ण श्रद्धांजलि, माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। साथ ही वृक्षारोपण, सर्वधर्म पाठ, स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा देश गान व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा इसके अतिरिक्त तिरंगा यात्रा, निबंध, रंगोली व फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों का सम्मान, प्रतियोगिता के विजयी प्रतियोगियों को सम्मान, नुक्कड़ नाटक, देशभक्ति और सांस्कृतिक कार्यक्रम, कवि सम्मेलन, शहीद स्मारकों एवं जिला जेल में पुलिस द्वारा उनका वादन तथा दीपांजलि कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएं।

उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि समारोह भव्य तरीके से आयोजित किए जाए। इसको लेकर सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाए।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या, जेल अधीक्षक, जिला व्यायाम शिक्षक एवं शहीदों के परिजन उपस्थित रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़