Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 10:18 am

लेटेस्ट न्यूज़

कॉमेडी एक्टर राजपाल यादव के खिलाफ क्यों हुई शिकायत दर्ज? पढ़िए इस खबर को

31 पाठकों ने अब तक पढा

अंजनी कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के कटरा इलाके में एक हिंदी फिल्म की शूटिंग के दौरान स्कूटर पर सवार अभिनेता राजपाल यादव ने एक छात्र को टक्कर मार दी, जिसमें वह कथित रूप से घायल हो गया। घटना के संबंध में छात्र ने कर्नलगंज पुलिस को तहरीर दी है और फिल्म की टीम पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है। अभिनेता ने भी पुलिस को एक शिकायत दी है जिसमें आरोप लगाया गया है कि छात्र सहित कुछ लोगों ने शूटिंग को बाधित करने की कोशिश की, जो जिला प्रशासन की अनुमति से चल रही थी।

अभिनेता राजपाल यादव ने छात्र को स्कूटर से मारी टक्कर

जानकारी मुताबिक कर्नलगंज थाने के स्टेशन हाउस ऑफिसर राम मोहन राय ने कहा कि अभिनेता जिस स्कूटर पर सवार थे, वह पुराना था। उन्होंने कहा कि क्लच का तार टूटने के बाद अभिनेता ने नियंत्रण खो दिया और छात्र को टक्कर मार दी। पुलिस अधिकारी ने कहा कि छात्र को कोई चोट नहीं आई है। उन्होंने कहा कि हालांकि आगे की जांच की जा रही है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मौके पर छात्र-छात्राओं समेत स्थानीय लोग बड़ी संख्या में थे जमा

रिपोर्ट्स के मुताबिक कॉमेडियन राजपाल यादव और उनकी टीम ने अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग लक्ष्मी टॉकीज चौराहे के पास सुबह शुरू की।

घटना को देखने के लिए बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं समेत स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए। इसके बाद टीम बैंक रोड की ओर बढ़ी, जहां यादव को स्कूटर चलाते हुए फिल्माया जा रहा था।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़