Explore

Search

November 2, 2024 6:49 am

“सर मैं पढ़ना चाहती हूं”…लड़की के इतना कहते ही CM ने चंद घंटो में बदल दी पूरे परिवार की किस्मत

2 Views

मुरारी पासवान की रिपोर्ट 

गढ़वा। भारत की तस्वीर किस कदर बदल रही है यह हाल ही में उस समय देखने को मिला जब एक बेटी ने सीएम से मदद की गुहार लगाई और चंद घंटो में मुख्यमंत्री ने उस बेटी के साथ साथ पूरे परिवार की किस्मत बदल दी। 

दरअसल, एक कार्यक्रम के दौरान झारखंड की एक बेटी ने सीएम से मदद की गुहार लगाते हुए कहा कि मैं पढ़ना चाहती है, लेकिन इसके लिए उशके पास इतने पैसे नहीं है कि वह शिक्षा हासिल कर सके।  इसके बाद 48 घंटे में छात्रा और उसके पूरे परिवार को कई सरकारी योजनाओं का लाभ दे दिया गया। वहीं सीएम ने भी ट्वीट कर लिखा है- आप खूब पढ़ो, आगे बढ़ो बहन. आपका भाई आपके साथ है.

दरअसल,  गढ़वा के तिलदाग पंचायत की बेबी कुमारी को सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना और उसकी बहनों को कल्याण विभाग की छात्रवृत्ति, मां ललिता देवी को बकरी पालन के लिए मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना से जोड़ा गया है। वहीं, बेबी के पिता इंद्रेश राम को मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत 5 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। इसके अलावा बेबी कुमारी की बहन रिमझिम का नामांकन कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में कराया गया है इतना ही नहीं मनरेगा से 1.30 लाख की लागत का पशु शेड भी स्वीकृत किया गया है।

सरकार से मदद मिलने के बाद खुशी से फूली बेबी कुमारी ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री से परसों यानी शुक्रवार को पढ़ने के लिए मदद की गुहार लगाई थी. इसके बाद कुछ घंटों में ही सरकार की कई योजनाओं का लाभ मिल गया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."