Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 10:17 am

लेटेस्ट न्यूज़

गर्लफ्रेंड ने कहा- घर पर कोई नहीं है, आ जाओ, लड़का पहुंचा तो हो गया गजब का खेला

32 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

बांदा। ‘घर पर कोई नहीं है, आ जाओ…’ जब एक शख्स की प्रेमिका ने उससे यह बात कही, तो लड़का खुशी-खुशी गिफ्ट लेकर उसके घर पहुंचा। लेकिन भैया… बंदे के साथ इतना तगड़ा धोखा हुआ कि वह सीधा अस्पताल पहुंच गया।

यह घटना उत्तर प्रदेश के बांदा की है। जहां युवक की प्रेमिका के परिवारवालों ने उसे चोर समझकर कूट दिया। दरअसल, लड़की ने युवक से कहा था कि घर पर कोई नहीं है, तुम आ जाओ। ऐसे में जब बंदा लड़की के घर पहुंचा तो सारा गणित ही बदला नजर आया। क्योंकि प्रेमिका की सूचना ही गलत निकली। ऐसे में घरवालों ने उसे पकड़ लिया और इतना मारा की बेचारे को पास के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराना पड़ा। जहां से बेहतर इलाज को लिए उसे कहीं और रेफर कर दिया गया।

घरवालों ने चोर समझकर लड़के को कूट दिया

यह हैरतअंगेज मामला बांदा के बिसंडा थाना के एक गांव का है। लड़का प्रोफेशन से DJ है, जो स्थानीय कार्यक्रमों में डीजे बजाने के ऑर्डर लेता है। वह एक रात को काम से लौट रहा था कि तभी उसकी प्रेमिका का कॉल आया, जिसने कथित तौर पर उससे कहा कि मम्मी-पापा घर पर नहीं हैं, और घर आ जाओ। लड़के को गर्लफ्रेंड को एक घड़ी भी गिफ्ट करनी थी, तो वह खुशी-खुशी प्रेमिका के घर पहुंचा और जैसे ही अंदर जाने के लिए दरवाजा खोला तो हक्का-बक्का रह गया। क्योंकि सब घर पर ही थे।

लड़के की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया केस

जब युवती के पिता और भाइयों ने लड़के को देख लिया और चोर समझकर जमकर खूब पीटा। शोर-शराबा सुनकर पड़ोसी इकट्ठा हो गए, जिसके बाद किसी तरह मामले को शांत कराया गया और परिवारवालों को समझाया गया। इसके बाद लड़के ने सारी बातें बताईं। फिर उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस पूरे मामले पर बिसंडा थाना के थाना प्रभारी आनंद कुमार ने बताया- एक युवक कार्यक्रम में डीजे बजाने गया था और घर लौटते समय एक लड़की के घर चला गया, जिसकी वजह से उसके साथ मारपीट हुई। पीड़ित युवक की शिकायत पर केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़