टिक्कू आपचे की रिपोर्ट बॉलीवुड के ‘हीमैन’ के नाम से मशहूर धर्मेंद्र अपने जमाने के सबसे बड़े सुपरस्टार थे। लड़कियां उनके लुक्स की दीवानी हुआ करती थीं। धर्मेंद्र उन कलाकारों में से एक हैं जिन्होंने अपने शानदार अभिनय से हमेशा दर्शकों के दिलों को जीता है। धर्मेंद्र अपने अब तक के करियर कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुके हैं। उन्होंने लगभग अपने हर किरदार से बड़े पर्दे पर अमिट छाप छोड़ी है। धर्मेंद्र को भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से भी नवाजा जा चुके है। धर्मेंद्र (Dharmendra) आज अपना 87वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 8 दिसंबर, 1935 को लुधियाना के एक गांव में हुआ था। उनका पूरा नाम धर्म सिंह देओल है।धर्मेंद्र ने अपने जीवन में कई उतार चढ़ाव देखे हैं। धर्मेंद्र अपनी एक्टिंग के अलावा बॉलीवुड में अपने प्रेम संबंधों के लिए भी चर्चित रहे। शादीशुदा होते हुए भी धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी ( Hema Malini) से शादी रचाई थी। अपने जमाने की मशहूर अदाकारा मीना कुमारी संग भी धर्मेंद्र के अफेयर की खबरें सुर्खियों में रहा करती थीं।
मीना कुमारी को दिल दे बैठे थे धर्मेंद्र
धर्मेंद्र ने अपने जीवन में कई उतार चढ़ाव देखे हैं। धर्मेंद्र को हिंदी सिनेमा में पहचान दिलाने का क्रेडिट कहीं न कहीं मीना कुमारी को दिया जाता है। दोनों को साथ में एक फिल्म मिली। मीना एक स्टार थीं और धर्मेंद्र स्ट्रगलिंग एक्टर। साथ काम करते हुए दोनों एक दूसरे से प्यार कर बैठे। मीना धर्मेंद्र से प्यार करती थीं। कहा तो ये भी गया कि धर्मेंद्र के साथ काम करने की चाह में मीना, डायरेक्टर्स के सामने उन्हें ही कास्ट करने की शर्त रख देती थीं। लेकिन मीना और धर्मेंद्र का प्यार परवान नहीं चढ़ सका और दोनों अलग हो गए। धर्मेंद्र से अलग होने के बाद मीना कुमारी (Meena Kumari) की शादी फिल्ममेकर कमाल अमरोही (Kamal Amrohi) के साथ हुई थी। आज धर्मेंद्र के जन्मदिन के मौके पर हम आपको धर्मेंद्र और मीना कुमारी के जीवन से जुड़ा एक किस्सा बताने जा रहे हैं।
कमल अमरोही ने धर्मेंद्र से लिया मीना का बदला
मीना कुमारी की शादी डायरेक्टर कमाल अमरोही से हुई थी, लेकिन कुछ समय बाद अमरोही और मीना कुमारी का तलाक हो गया। तलाक के बाद अकसर मीडिया में धर्मेंद्र और मीना कुमारी के अफेयर की खबरें छपती रहती थीं। हालांकि कुछ समय बाद मीना और धर्मेंद्र भी अलग हो गए थे। धर्मेंद्र इस रिश्ते से निकल आगे बढ़ गए। लेकिन कमाल अमरोही के दिल में हमेशा इस बात की कसक रही कि मीना कुमारी धर्मेंद्र को प्यार किया करती थीं। कमल अमरोही के निर्देशन में बनी फिल्म रजिया सुल्तान में में धर्मेंद्र के साथ हेमा मालिनी थीं। कमाल ने शॉट के लिए धर्मेंद्र का मुंह काला करवाया और सीन शूट किया। लोग बताते हैं कि इसकी कोई जरूरत नहीं थी। कमाल ने बस धर्मेंद्र की वजह से मीना को मिली तकलीफों के कारण ऐसा किया था।
बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि धर्मेंद्र को पहली फिल्म के लिए महज 51 रुपये मिले थे। धर्मेंद्र ने साल 1960 में फिल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र ने अपने फैंस के दिलों पर राज किया। आज भी उनके फेमस डॉयलॉग्स लोगों के जहन में जिंदा हैं।
धर्मेंद्र ने साल 1960 में अर्जुन हिंगोरानी की फिल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। पहली फिल्म में उन्हें महज 51 रुपये दिए गए थे।साल 1966 में आई फिल्म ‘फूल और पत्थर’ ने धर्मेंद्र की किस्मत बदल दी। मीना कुमारी संग इस फिल्म से उन्हें एक नई पहचान मिली। इस फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचा दिया था।इसी साल उनकी 6 फिल्म रिलीज हुई थी। सभी फिल्में सुपरहित साबित हुई थी। फिल्म फूल और पत्थर के बाद उन्हें ‘ही मैन’ के नाम से जाना जाने लगा और वो रातों रात स्टार बन गए।
अपने करियर में धर्मेंद्र ने शोले’, ‘धर्मवीर’, ”चुपके-चुपके’ जैसी कई हिट फिल्में दी है। धर्मेंद्र ने पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है।साल 1991 में धर्मेद्र ने निर्माता के तौर पर फिल्म ‘घायल’ में काम किया। इस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिला था। (All Images: Instagram)