Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 4:31 am

लेटेस्ट न्यूज़

‘हमारी शादी करा दो, नहीं तो कर लूंगी खुदकुशी’ ; दहेज़ पीड़ित इस लड़की की फरियाद पढ़िए

51 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

बाराबंकी:  जिले में दहेज में बाइक की मांग पूरी न होने पर शादी के मंडप से दूल्हा भाग खड़ा हुआ। वहीं शादी न होने पर लड़की ने आत्महत्या करने की धमकी देते हुए परिजनों के साथ थाने पहुंच कर शनिवार को लिखित तहरीर दी है।

जानकारी के अनुसार, जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के कुटी गांव निवासी अवध राम की पुत्री रोशनी की शादी अयोध्या जिले के मवई कस्बे निवासी श्याम लाल के बेटे छोटू के साथ तय थी। रोशनी के पिता अवध राम ने बताया कि शुक्रवार रात छोटू बारात लेकर दरवाजे पहुंचा था। यहां लड़की पक्ष की ओर से शादी की सभी तैयारियां पूरी कर नाच गाने और कार्यक्रम भी रखा था। दरवाजे पर बारात पहुंचने के बाद दूल्हे की रस्म अदायगी में तिलक कार्यक्रम में रीति रिवाज के तहत सोने की अंगूठी और 5 हजार रुपए देकर बेटी की शादी कर रहा था।

डीजे पर बरातियों और ग्रामीणों में मारपीट

पिता ने बताया कि तिलक व खाने के कार्यक्रम के बाद शादी मंडप में फेरो का कार्यक्रम होना था। शादी में आयोजित आर्केस्ट्रा कार्यक्रम में नर्तकियों के नाच गाने के दौरान कुछ बरातियों और ग्रामीणों में मारपीट और विवाद हो गया था। इस बीच शादी मंडप पर पहुंचे दूल्हे छोटू ने शादी करने से पहले दहेज के तौर पर मोटर साइकिल की मांग रख दी।

फेरों से पहले मंडप छोड़ कर भगा दूल्हा

लड़की के पिता अवध राम ने आरोप लगाया कि अचानक दूल्हे पक्ष की ओर दहेज में मोटर साइकिल की मांग पर उन्होंने अपनी आर्थिक स्थिति की दुहाई देते हुए असमर्थता जताई। लेकिन दूल्हे के पिता श्याम लाल ने दहेज की मांग पूरी न होने पर शादी के मंडप से बिना फेरों के दूल्हे के साथ बारात ले कर वापस भाग गए।

शादी के लिए रात भर पुलिस के लगाती रही चक्कर

पीड़ित लड़की रोशनी ने बताया कि रात में करीब 10 बजे डायल 112 पर पुलिस से मदद मांगी, जो मौके पर पहुंची लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की। इसके बाद 12 बजे थाने जाने लगे तो सिपाही ने रास्ते से ये कह कर लौटा दिया कि अभी दुल्हा आएगा और शादी होगी, लेकिन दूल्हा नहीं आया। लड़की ने बताया फिर से रात 3 बजे थाने पहुंचने पर पुलिस ने कहा कि सुबह कार्यवाही होगी, लेकिन जहांगीराबाद थाने में पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की।

पीड़ित लड़की रोशनी ने बताया कि ‘हमारे मां–बाप बहुत गरीब हैं, हम पांच बहने हैं काफी तकलीफों के बीच हमारी शादी तय हुई थी। पुलिस से मेरी यही गुजारिश है, कि मेरी शादी करा दें, अगर लड़के पक्ष के लोग शादी नहीं करेंगे, तो हम अपनी जान दे देंगे’। मामले में अपर पुलिस अधीक्षक पुरुणेदू सिंह ने बताया की शिकायत मिली है, मामले की जांच की जा रही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़