Explore

Search
Close this search box.

Search

24 February 2025 12:48 am

लेटेस्ट न्यूज़

मंच से भरा तंज, कहा – ‘अखिलेश मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे हैं’

61 पाठकों ने अब तक पढा

कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में हो रहे उपचुनाव को लेकर वार-पलटवार का दौर चालू है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर दोनों उपमुख्यमंत्रियों ने हमला बोला है। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि अखिलेश यादव मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि उपचुनाव तो अभी ट्रेलर है, 2024 में सभी 80 की 80 सीटों पर जीत दर्ज करेंगे। अखिलेश यादव ने दोनों उपमुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए उन्हें 100 विधायक साथ लाने पर मुख्यमंत्री बनाने का ऑफर दिया था।

हम लोग पूरी मजबूती के साथ काम कर रहे- ब्रजेश पाठक

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि अखिलेश यादव के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है। सपा के लोग बुरी तरह से डिरेल्ड हो चुके, सत्ता जाने से बौखलाए और खिसियाए हैं, उनकी जमीन खिसक चुकी है। वहीं, अखिलेश पर हमला बोलते हुए कहा कि वो व्यक्तिगत रूप से लोगों को गुमराह करने के लिए बयानबाजी कर रहे हैं, जो दुखद है। राजनीति में शुचिता का ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक-दूसरे पर कीचड़ उछालने के बजाय, यदि सरकार अगर गलत काम करे तो उसको बताएं। सरकार के 5 साल 7 महीने गुजर गए एक भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा है।

केशव ने अखिलेश यादव पर किया पलटवार

इससे पहले उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी सपा मुखिया अखिलेश यादव पर हमला बोल चुके हैं। उन्होंने ट्वीट के जरिये पलटवार करते हुए कहा कि अखिलेश यादव आप न मुख्यमंत्री बन पायेंगे, न बना पायेंगे। बयानों से लगता है बौखलाए-खिसियाए ही नहीं, मैनपुरी और रामपुर में पराजय देख मानसिक संतुलन भी खो चुके हैं। गुंडागर्दी, बूथ क़ब्ज़ा कर नहीं पाओगे। उन्होंने कहा जनता ने सपा की साइकिल को ख़ारिज कर दिया है।

100 विधायक लाओ और सीएम बन जाओ- अखिलेश

बता दें कि रामपुर में जनसभा के दौरान दोनों उपमुख्यमंत्रियों को लेकर सपा मुखिया ने मंच से ही तंज भरे लहजे में कहा कि मैंने पहले भी ऑफर दिया, रामपुर से फिर ऑफर दे रहा हूँ “लाओ अपने साथ 100 विधायक, हम 100 विधायक आपके साथ तैयार है, सरकार बना लो और मुख्यमंत्री बन जाओ।”

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़