Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 12:44 pm

लेटेस्ट न्यूज़

डीएम, एसपी ने नवनिर्मित भवन के उद्घाटन के दौरान प्रभारी निरीक्षक के कार्यों को भी जमकर सराहा

29 पाठकों ने अब तक पढा

आर के मिश्रा की रिपोर्ट

बहराइच।। जनपद बहराइच अन्तर्गत थाना परिसर जरवल रोड स्थित नवनिर्मित मीटिंग हॉल,महिला हेल्प डिस्क का जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी कैसरगंज कमलेश कुमार सिंह प्रभारी व निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत व अभिनंदन किया।

नव निर्मित भवन के लोकार्पण से पहले जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने थाना परिसर में बने श्रीराम भक्त हनुमानजी की मंत्रोच्चारण के साथ पूजन अर्चन किया। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने अपने सम्बोधन के दौरान प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह के कुशल व्यक्तित्व की सराहना करते हुए कहा कि इनके अथक प्रयास की बदौलत इस भवन का निर्माण हो पाया है। इनके सरल व मृदुल व्यक्तित्व की वजह से जिन लोगो द्वारा जनसुविधा हेतु निर्मित इस पुलिस भवन में सहयोग किया है वह सभी बधाई के पात्र हैं। इतना ही नही अधिकारियो ने भवन निर्माण करने वाले कुशल कारीगरों का उत्साह वर्धन करते हुए उनकी भी खूब प्रसंशा की तथा भवन निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले कई सहयोगियों को दोनो अधिकारियों ने अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इस दौरान उप जिलाधिकारी कैसरगंज महेश कुमार “कैथल” ने एक सुंदर गीत प्रस्तुत कर मौजूद लोगो का ध्यान आकर्षित किया।

शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी सत्य प्रकाश पाण्डेय, प्रमोद कुमार गुप्ता, लोकतंत्र सेनानी, कई ग्राम प्रधान,क्षेत्र पंचायत सदस्य सहित क्षेत्र के संभ्रान्तजन व पुलिस स्टॉफ के सभी लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़