Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 12:29 pm

लेटेस्ट न्यूज़

रेलवे इंक्वायरी से ‘डिंपल यादव जिंदाबाद ‘ के होने लगी उद्घोषणा, यात्री हो गए भौंचक्के, आगे पढ़िए क्या है मामला

38 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा रेलवे स्टेशन पर मध्य रात्रि में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब रेलवे इंक्वायरी अनाउंसमेंट से डिंपल यादव जिंदाबाद के नारे लगने लगा। इस दौरान स्टेशन पर मौजूद यात्रियों में हड़कंप मच गया। यात्रियों ने इसका जमकर विरोध किया।

बताया जा रहा है कि इंक्वायरी आफिस में कुछ अराजक तत्वों ने जबरदस्ती घुसकर माइक से नारेबाजी कर दी है। वहीं मामला तूल पकड़ा तो रेलवे कर्मचारी ने माफी मांग ली।

स्टेशन पर मौजूद लाल बाबा नाम के यात्री ने बताया कि वह गाड़ी के अनाउंसमेंट को सुनने के लिए बैठे हुए थे तभी अचानक से डिंपल यादव जिंदाबाद की नारों की आवाज माइक से सुनाई देने लगी, उन्होंने कहा कि मैंने जा कर इसका विरोध किया। उन्होंने कहा कि इस तरह से सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग राजनीतिक तरीके से करना गैरकानूनी माना जाता है।  उन्होंने कहा कि मैं किसी पार्टी का समर्थक नहीं हूं मेरे लिए सभी बराबर है लेकिन जब रेलवे इंक्वायरी से अनाउंसमेंट हो रह है तो मैंने इसका विरोध किया।

कार स्टैंड के कर्मचारी मोहित चतुर्वेदी ने बताया कि लगभग रात के 11:00 बजे के आस पास ट्रेनों की जानकारी देने के बजाय राजनीतिक नारे लगाते हुए सुनाई दिया। उन्होंने बताया कि  डिंपल यादव जिंदाबाद के नारे सुनाई देने लगे, जब मैंने वहां जाकर देखा तो वहां कई यात्री खड़े हुए थे और वह भी बड़े अचंभित थे। 

मामले को लेकर रेलवे अनाउंसमेंट कर्मचारी मुकेश कुमार ने बताया कि रात्रि में मौजूद तैनात कर्मचारी मंशा मुंडा के अनुसार कुछ अराजक तत्व घुस आए थे जिन्होंने जबरदस्ती इस तरह की नारेबाजी कर दी थी। इसकी शिकायत रेलवे प्रशासन में कर दी है। इस मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़