Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 12:36 pm

लेटेस्ट न्यूज़

अग्रिम कर का भुगतान करना राष्ट्र के नवनिर्माण में सहयोग करना है – सत्य प्रकाश शर्मा

40 पाठकों ने अब तक पढा

हीरा मोटवानी की रिपोर्ट 

रायगढ़। समय पर अग्रिम आयकर का भुगतान करना एक प्रकार से राष्ट्र के नवनिर्माण में सहयोग करना है, क्योंकि आप सम्माननीय करदाता जब अपने करों का भुगतान करते हैं तभी देश मैं विकास के कार्य संभव हो पाते हैं।

बिलासपुर परिक्षेत्र एक के संयुक्त आयकर आयुक्त सत्य प्रकाश शर्मा ने रायगढ़ एवं सारंगढ़ जिले के उद्योगपतियों, व्यापारियों, रायगढ़ व्यापारी संघ, चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज आयकर सलाहकार संघ, और सीए एसोसिएशन के सदस्यों को अग्रिम कर पर आयोजित कार्यशाला के दौरान संबोधित करते हुए आगे कहा कि आप सभी जानते हैं कि व्यक्ति को अपने टीडीएस के अलावा दस हजार से अधिक का कर भुगतान करना होता है तो उसे अग्रिम आयकर के रूप में भुगतान करना पड़ता है, अन्यथा फिर उस पर ब्याज का भुगतान करना पड़ता है। व्यक्तिगत आयकर के लिए चार किस्तों में अग्रिम आयकर का भुगतान करना होता है। उन्होंने बताया कि कई ऐसे करदाता है जिन्हें लाखों रुपए आयकर के रूप में देने होते हैं पर वे वर्ष के अंत में स्व-कर निर्धारण पद्धति को अपनाकर ब्याज सहित आयकर जमा करते हैं। मैं ऐसे ही आयकर दाताओं से अपील कर रहा हूं कि वह अपने कर दायित्व को नियमानुसार चार किस्तों में जमा करें। उन्होंने उपस्थित करदाताओं के जिज्ञासाओं का समाधान करते हुए उनसे मिले कुछ समस्याओं को अपने स्तर पर अपने उच्चाधिकारियों तक पहुंचाने का आश्वासन भी दिया।

कार्यक्रम आयकर अधिकारी रायगढ़ सुजीत विश्वास के स्वागत उद्बोधन के साथ प्रारंभ हुआ जिसमें उन्होंने रायगढ़ में इस वर्ष कोरोना काल से भी कम आयकर संकलन पर चिंता जाहिर करते हुए करदाताओं को तीसरी तिमाही में निर्धारित टैक्स अदा करने का आव्हान किया तत्पश्चात आयकर सलाहकार संघ के अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल ने बड़े ही तार्किक रूप से अपनी बातें रखीं और संयुक्त आयकर आयुक्त महोदय को कुछ तकनिकी परेशानियों से भी अवगत कराया इसके बाद सीए एसोसिएशन रायगढ़ की ओर से वरिष्ठ सीए संतोष टिबड़ेवाल ने सभा को संबोधित करते उन्हें समय पर अग्रिम कर अदा करने हेतु प्रेरित किया।

सारंगढ़ से पधारे छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष नंदकिशोर अग्रवाल, जिला इकाई अध्यक्ष गोपी ठाकुर, आयकर सलाहकार संघ के सचिव हीरा मोटवानी  ने भी सभा को संबोधित किया कार्यक्रम के अंत में आयकर अधिकारी पी डी सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

आज के कार्यक्रम में आयकर विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी,संजीवनी नर्सिंग होम के संचालक पुरुषोत्तम अग्रवाल सारंगढ़ से अब्बास भाई चेंबर के पूर्व प्रदेश मंत्री राजेश अग्रवाल सहित चेंबर ऑफ कॉमर्स रायगढ़, व्यापारी संघ आयकर सलाहकार संघ सीए एसोसिएशन के तमाम सदस्यों सहित रायगढ़ बरमकेला सरिया लैलूंगा के गणमान्य व्यापारी बंधु शामिल हुए।कार्यक्रम का संचालन आयकर निरीक्षक देवनारायण नायक ने किया।  

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़