Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 12:05 pm

लेटेस्ट न्यूज़

बाग कुर्क करने गए पुलिस वाले झोले में अमरुद भरने में हो गए ब्यस्त तो फिर आगे पढ़िए क्या हुआ….

51 पाठकों ने अब तक पढा

अंजनी कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट 

प्रयागराज: यूपी में योगी सरकार लगातार माफियाओं और अपराधियों पर शिकंजा कस रही है। वह बाहुबली हो, गौ तस्कर हो या हिस्ट्री शिटर हो। सब पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है। इसी क्रम में प्रयागराज के कुख्यात गौ तस्कर मोहम्मद मुजफ्फर के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।

मगर जब पुलिस मोहम्मद मुजफ्फर के कौशांबी स्थित बाग में कारवाई करने गई तो एक अलग ही नजारा देखने को मिला।  उधर, पुलिस बाग की कुर्की करने में लगे थे तो कुछ पुलिसकर्मी बाग में अमरूदों का लुफ्त लेने में लगे थे। इस घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर अब खूब वायरल हो रही हैं।

जानिए पूरा मामाला

मिली जानकारी के अनुसार,  प्रयागराज पुलिस और प्रशाशन ने कुख्यात गौ तस्कर और कौड़िहार से सपा ब्लॉक प्रमुख मोहम्मद मुजफ्फर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने मुजफ्फर के कौशांबी स्थित तीन बीघे अमरूद के बाग, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 6 करोड़ रुपये है उसे कुर्क किया है। मगर इसी कुर्की की कार्रवाई के दौरान कुछ पुलिसकर्मी अमरूद खाते नर आए, तो कुछ तौलिए में अमरूदों को भरते रहे।

आपको बता दें कि कुख्यात गौ तस्कर मोहम्मद मुजफ्फर के खिलाफ दर्ज गैंगस्टर मुकदमे की विवेचना के दौरान पूरामुफ्ती थाना पुलिस को कौशांबी जिले के चरवा और कोखराज थाना क्षेत्रों में अपराध से अर्जित दो अवैध संपत्तियों की जानकारी मिली थी। इन संपत्तियों का राजस्व से सत्यापन कराए जाने के बाद डीएम से गैंगस्टर एक्ट 14 (1) के तहत कुर्क करने की इजाजत मांगी गई थी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़