राकेश तिवारी की रिपोर्ट
नेपाल में 20 नवंबर को होने वाले संसदीय व प्रांतीय विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी चरम पर है। पहाड़ पर सियासी तापमान बढ़ने के साथ भारत के सीमावर्ती मधेश जिलों रुपंदेही, नवलपरासी व कपिलवस्तु में भी गतिविधियां तेज हैं। भारत-नेपाल से जुड़े नाके सील हो चुके हैं और आवागमन पर पूरी तरह प्रतिबंध है। ऐसे में आसपास के लोगों का आवश्यक वस्तुओं के भंडारण पर जोर बढ़ गया है। इसके लिए वे पगडंडी के रास्ते चोरी-छिपे आने-जाने की जुगत करते देखे जा रहे हैं।
सीमा सील होने के बाद पगडंडी के रास्ते हो रही आने-जाने की जुगत
नेपाल के सीमावर्ती जिले के लोग खाद्य सामग्री व चिकित्सा को लेकर भारत के ऊपर निर्भर हैं। सीमा सील का असर भारतीय क्षेत्र के सटे बाजारों में दिख रहा है। सोनौली, भगवानपुर, नौतनवा, बरगदवा, ठूठीबारी व हरदी डाली बाजार में दुकानें तो खुली रहीं, लेकिन नेपाली ग्राहक न आने से बाजार में सन्नाटा रहा। शुक्रवार को खाद्यान्न व पेट्रोलियम पदार्थ की गाड़ियों को नेपाल प्रवेश की अनुमति मिली।
सरहद के दोनों तरफ बड़ी संख्या में पर्यटक फंस गए है। सीमा सील के पूर्व नेपाल प्रशासन ने रोगियों व एंबुलेंस के आवागमन में रियायत देने की बात कही थी, लेकिन सोनौली सीमा पर ऐसा नहीं दिखा। भैरहवा मेडिकल कालेज व आंख के अस्पताल में इलाज कराने जा रहे भारतीय रोगियों को सरहद पर तैनात सशस्त्र प्रहरी के जवानों ने नेपाल प्रवेश नहीं करने दिया।
मरीजों के आने जाने पर भी रोक
बड़ी संख्या में रोगी सीमा से वापस लौट गए। ठूठीबारी के कपड़ा व्यवसायी घनानंद जासवाल ने कहा कि सीमावर्ती बाजार पूरी तरह नेपाली ग्राहकों पर ही निर्भर हैं। उनसे ही हमारी रोजी रोटी चलती है। मोबाइल दुकानदार पशुपतिनाथ रौनियार ने बताया कि दुकान में 80 प्रतिशत ग्राहक नेपाल से ही आते हैं। सीमा सील होने के चलते व्यापार प्रभावित हुआ है।
प्रत्यक्ष व समानुपातिक पद्धति से होगा चुनाव
नेपाली संसद के कुल 275 सदस्यों में से 165 का चुनाव प्रत्यक्ष मतदान से होगा, जबकि 110 सांसद समानुपातिक पद्धति से (राजनीतिक दल को मिले वोट के आधार पर) चुने जाएंगे। सात प्रांतीय विधानसभाओं के कुल 550 सदस्यों में से 330 सीधे निर्वाचित होंगे। 220 सदस्य समानुपातिक पद्धति से चुने जाएंगे। यहां प्रत्याशियों को वोट देने के साथ ही दल को भी वोट देने का प्रविधान है। जिस पार्टी को जितने प्रतिशत वोट मिलता है, उसी अनुपात में सांसद व विधायकों को चुना जाता है। इस प्रक्रिया में शामिल होने के लिए दलों को तीन प्रतिशत मत पाना अनिवार्य है।
नेपाल चुनाव एक नजर में
कुल मतदाता- 1.79 करोड़, महिला मतदाता- 88 लाख, पुरुष मतदाता- 91 लाख, पोलिंग स्टेशन- 10891, पोलिंग बूथ- 22000
प्रदेश के इतने जिलों में होगा चुनाव
प्रदेश जिलों की संख्या
भरतनगर 14
मधेश 08
बागमती 13
गंडकी 11
लुबिंनी 12
करनाली 10
सुदूर पश्चिम 09
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."