सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट
देवरिया। विधानसभा सलेमपुर के परसिया भगौती में भाजपा किसान मोर्चा द्वारा भाजपा सरकार द्वारा किसानों को उपलब्ध कराए जा रहें निःशुल्क सरसों ,चना और मसूर के बीज वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर 215 किसानों में बीज वितरित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित उत्तरप्रदेश सरकार की राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने कहा कि सरकार किसानों के हित की चिंता कर रही है,पिछले दिनों कम बारिश होने से जिन किसान भाइयों की धान की फसल प्रभावित हुई थी उनके लिए सरकार ने निःशुल्क सरसो, मसूर , चना का बीज उपलब्ध कराया है।
उन्होंने कहा कि किसानों को प्रमाणित बीज या अच्छे किस्मों के बीज सही दामों पर भी सरकार उपलब्ध करा रही है , जिससे किसानों की आय में वृद्धि हो सके।
सरकार ने किसानों को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य भी किया है, सरकार कृषि यंत्रों पर अनुदान देकर प्राकृतिक खेती को भी बढ़ावा दे रही है।
भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष पवन कुमार मिश्र ने कहा कि सरकार द्वारा किसानों के लिये दर्जनों कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है, किसान मोर्चा उन योजनाओ को गांव-गांव तक पहुंचा रहा है।
उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के हित के लिये निरन्तर कार्य कर रही है। भाजपा नेता प्रमोद मिश्र ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार किसानों के हित मे निरन्तर कार्य कर रही है, सरकार किसान कल्याणकारी योजनाओ के माध्यम से किसानों की आय दुगुनी कर रही है।
कार्यक्रम को निलाम्बुज मिश्रा,अजय दूबे वत्स,अमरनाथ सिंह,वीरेन्द्र कुशवाहा और अवधेश यादव,कन्हैया दास जी,राहुल शुक्ला ने भी सम्बोधित किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से किसान मोर्चा के चन्दन पाण्डेय,करन यादव,विजय गुप्ता,अंकित मिश्र, विजेन्द्र चौहान आदि उपस्थित रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."