Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 1:56 pm

लेटेस्ट न्यूज़

फर्जी डिग्री पर पा गया असली नौकरी, कई साल से बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत

32 पाठकों ने अब तक पढा

ब्रजकिशोर सिंह की रिपोर्ट 

फिरोजाबाद : आजकल के समय में सरकारी नौकरी मिलना बड़ी बात है। नौजवान  मेहनत करते रहते है और जालसाज फर्जी रिजल्ट लगाकर नौकरी हथिया लेते है। फर्जी डिग्री के आधार पर टीचर की नौकरी पाने का ताजा मामला जिले से आया है। जहां एक व्यक्ति ने 6 साल पहले बीकॉम के फर्जी डिग्री के आधार पर सरकारी नौकरी हासिल कर ली है।

कुछ दिन पहले विभाग को टीचर की डिग्री फर्जी होने की गोपनीय खबर मिली। जिसके बाद विभाग ने जांच कराई तो मामला सामने आया। जिसके बाद शिक्षक को बर्खास्त करने के साथ ही शिक्षक से सरकारी तनख्वाह की वसूली की तैयारी शुरु कर दी गई है।  

शिक्षक की डिग्री फर्जी मिली

आपको बता दे कि फिरोजाबाद की BSA अंजली अग्रवाल ने गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए बताया कि जिले के फिरोजाबाद ब्लॉक के प्राथमिक स्कूल कबीरपुरा में तैनात शिक्षक रमेश पाल की बीकॉम की डिग्री फर्जी मिली है। वह कई साल से बेसिक शिक्षा विभाग में नौकरी कर रहा था।

कुछ दिन पहले विभाग को गोपनीय सूचना मिली की रमेश पाल की  डिग्री फर्जी है। शिकायत के बाद में विभाग ने इसके अभिलेखों का सत्यापन कराया तो उक्त विवि से आई सत्यापन आख्या में शिक्षक के अभिलेख फर्जी मिले। जिसके बाद में शिक्षक को बर्खास्त कर दिया गया है।

फिरोजाबाद के खंड शिक्षाधिकारी को शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के आदेश दिए गए हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़