Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 5:39 pm

लेटेस्ट न्यूज़

बोरिंग में गिरे सांड को ग्रामीणों ने सकुशल निकाला बाहर

44 पाठकों ने अब तक पढा

महेश जादौन और सुरेश चौहान की रिपोर्ट 

आगरा । शमसाबाद रोड स्थित ग्राम श्यामों में आज नहर पर स्थित एक स्व बालाजी के खेत के पास एक बोरिंग में सांड गिर गया तो ग्रामीणों ने एकत्रित हो कर रस्से की मदद से बाहर निकाला ।तब सांड की जान मे जान आई ।

रामअवतार नानक व्यक्ति को पेड़ पर पुली बान्ध कर उस पर रस्सी की मदद से अन्दर गया तब उसने सांड के पैरों को बांधा फिर ग्रामीणों ने सकुशल बाहर निकाला।

समाजसेवी राष्ट्रीय दिव्यांग संघ के रास्ट्रीय अध्यक्ष विजय सिंह लोधी ने श्री निरंजन, राजेंद्र सिंह, पप्पू, रामवतार, गौरव ,जय प्रकाश धाकरे, अनिल धाकरे, मोनू, मांगे लाल, कृष्णा आदि ग्रामीणो का आभार व्यक्त किया है जिन्होने सांड की जान बचाने में मदद की है।

लोगों ने प्रशासन से क्षेत्र में इस प्रकार की खुली हुई बोरिंगो को बाहर से धरती से उंचा करवाया जाय या खराब पडी बोरिंगो को बन्द कराये जाने की मांग की है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़