विरेन्द्र कुमार खत्री की रिपोर्ट
हसपुरा। औरंगाबाद। भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिवस को औरंगाबाद जिले के हसपुरा दक्ष पब्लिक स्कूल के बच्चों एवं शिक्षकों द्वारा बाल मेला के रुप में आयोजन कर मनाया। इसमें स्कूली बच्चों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विभिन्न व्यंजनों का दर्जनों स्टॉल लगाए गए। विज्ञान प्रदर्शनी में मिसाइल, स्मार्ट सिटी व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर निदेशक सत्यदेव राय ने की। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए उत्साह बढ़ाया। प्रबंधक अभिषेक सिंह ने अतिथियों का स्वागत व सम्मानित किया।
बीडीओ अभय कुमार ने मेला का निरीक्षण करते हुए कहा कि बच्चों में प्रतिभाएं कूट-कूट कर भरी है। इस प्रकार का मेला बच्चों को आगे लाने के लिए बेहतर मंच प्रदान करता है। विभिन्न स्टॉलों की भ्रमण कर बच्चों को प्रोत्साहित किया। सुबह से लेकर दोपहर तक बच्चों और अभिभावकों का स्टॉल जमावाड़ा लगा रहा। व्यंजनों का जमकर लुत्फ उठाया। कार्यक्रम को अभिभावकों ने खूब सराहाना की।
पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ पर आधारित लघु नाटक प्रस्तुत किया गया। छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत की। मंच का संचालन अमित अमन और मेले का संचालन छात्रा सलोनी सिंह व खुर्शीदा बर्क ने किया।
नम्रता कुमारी, दीपक पाठक, नवीन कुमार, मनोज यादव, गजेंद्र कुमार, प्रवीण कुमार, चंदन कुमार सिंह, अमित अग्निहोत्री, अंबर ने कार्यक्रम में सराहनीय भूमिका निभाई।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."