ठाकुर के के सिंह की रिपोर्ट
फरह, मथुरा। कस्बा स्थित धन्वंतरि एजुकेशनल इंस्टिट्यूट में धूमधाम से बाल दिवस मनाया गया। इस मौके पर चाचा नेहरू को याद किया गया और खेलकूद प्रतियोगिताएं भी कराई गईं।
कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज सचिव प्रियंक सारस्वत द्वारा माँ सरस्वती और देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुई। इस मौके पर श्री सारस्वत ने कहा कि देश के प्रथम प्रधान मंत्री जवाहर लाल को बच्चे प्यार से चाचा कहकर संबोधित करते थे। देश के संविधान और स्वतंत्रता आंदोलन में उनके योगदान को भी भुलाया नहीं जा सकता।
इस मौके पर छात्र छात्राओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए। प्रवक्ताओं ने भी चाचा के राजनैतिक और सामाजिक जीवन पर प्रकाश डाला। इस मौके पर स्टूडेंट्स के लिए,नींबु दौड़ , प्रतियोगिता भी रखी गई। प्रतियोगिता के पांच राउंड कराए गए।
फाइनल राउंड में स्नातक के स्टूडेंट्स अंजलि और दीपक प्रथम स्थान पर आए। उनको कॉलेज सचिव ने पुरूस्कार प्रदान किए। इस मौके पर प्रभारी दिलीप शर्मा, प्रवक्ता भरत गोयल, वीरेंद्र, अनिल, रामचरण , सचिन व अन्य स्टाफ मौजूद रहा।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."