नौशाद अली की रिपोर्ट
गोंडा /नगर के बरियारपुरवा स्थित नेशनल पब्लिक स्कूल द्वारा पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर बाल दिवस मेले का आयोजन किया गया। बाल दिवस मेले के आयोजन का शुभारंभ नगर सभासद बबलू सोनी के द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा बनाए गए कला प्रदर्शनी क्राफ्ट देखने में मनमोहक रहा।
मेले में तरह-तरह के खेल गेम,खाने-पीने की सामग्री, बिंदी गेम,मोमबत्ती गेम, पेंसिल गेम, वाटर गेम, इडली सांभर, चना पापड़,पानी बतासा, मोमोज माइक्रोनी,टिक्की, छोला भटूरा, कई प्रकार के व्यंजन लगाए गए ।
इस अवसर पर उनके साथ आए हुए वैभव कसौधन,पूर्व प्रधानाचार्य प्रतिमा माथुर, प्रबंधक एसपी गुप्त, सुनीता टंडन, मधुबाला श्रीवास्तव, दीपिका शुक्ला, अनुराधा सिंह, शिल्पी अग्रवाल, रमेश कुमार तिवारी, अजय गुप्ता, सीमा शर्मा, दीपक मंडल, मीना सिंह और विद्यालय के समस्त अभिभावक गण और बच्चे उपस्थित रहे।

Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."