ठाकुर धर्म सिंह ब्रजवासी की रिपोर्ट
आगरा। आज भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय आगरा पर चकबंदी से संबंधित समस्या जैसे लेखपालों द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार एवं किसानों की चक परिवर्तन संबंधी समस्या ,कब्जा संबंधी समस्या को लेकर डीएम साहब व ADM प्रोटोकॉल से वार्ता की गई ,जिसमें 16 नवंबर दिन बुधवार को प्रशासन के उच्च अधिकारीयों व भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के पदाधिरियों के सानिध्य मे गांव में खुली पंचायत करके धरातल पर हो रहे कार्य का अवलोकन करके उचित निर्णय लेने की बात कही गयी।
उसी से जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया गया है, उन्होंने जाँच करवाकर दोषियों क़े खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने का आस्वाशन दिया है।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष दीपक तोमर, जिला सचिव भूपेंद्र सिंह तरकर, जिला प्रभारी अजय पाल सिंह तौमर, समाजसेवी सुरेश सिंह चौहान, दीपक परमार ,विनोद सिंह सिसौदिया ,लक्ष्मीकांत रघुवंसी आदि अनेक कार्यकर्ता व किसान मौजूद रहे।।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."