Explore

Search
Close this search box.

Search

16 March 2025 8:41 pm

श्री काशी दास बाबा एवं गोवर्धन पूजा ; हजारों की संख्या में लोगों ने निकाली कलशयात्रा, वीडियो ? देखिए

50 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली की रिपोर्ट 

देवरिया। देवरिया के भाटपार रानी तहसील क्षेत्र के सवरेजी में दिनांक 11 नवंबर 2022 दिन शुक्रवार को 10:00 बजे लोगों ने मनाया श्री काशी दास बाबा एवं गोवर्धन पूजा इस अवसर पर सवरेजी ग्राम सभा के लोगों द्वारा महिलाएं भी इस पूजा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। 

हजारों के संख्या में सॉरी जी पूजा स्थल से कलश यात्रा निकाला गया। इसमें हाथी घोड़े बाजा बच्चे भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सॉरी जी पूजा स्थल से लंबी कतारों के साथ सॉरी जी उत्तर पट्टी श्री हनुमान मंदिर तक घूमते हुए गया फिर सरजू नदी घाट पर जल भरा गया और वापस पूजा स्थल पर आए और पूजा का कार्यक्रम शुरू किया गया।[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=alTuc-2ysmk[/embedyt]

इस पूजा कार्यक्रम के संयोजक जोहार लाल यादव प्रबंधक तथा व्यवस्थापक शंभू नाथ यादव पूर्व अध्यक्ष तथा भटनी ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख रामाशंकर यादव तथा साथ में खैराट के प्रधान राजकिशोर यादव तथा पप्पू यादव रंजन यादव पीपी यादव तथा हजारों की संख्या में बच्चे और महिलाएं भी मौजूद रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."