Explore

Search

November 5, 2024 9:04 am

शातिर मां-बेटी करती थी आंखों आंखों में प्यार और फिर प्रेमी का हो जाता था बंटाधार 

8 पाठकों ने अब तक पढा

सचिन बहरानी की रिपोर्ट 

इंदौर : इंदौर में मां-बेटी ने हनीट्रैप का जाल बुनकर छह युवकों पर गैंग रेप का आरोप लगाकर झूठा मुकदमा दर्ज कराने थाने में शिकायत की। इतना ही नहीं शहर के कई अलग-अलग थानों में इन युवकों के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज कराए। बताया जा रहा है कि हनीट्रैप के जरिए अब तक शातिर मां बेटी 90 लाख रूपए ऐंठ चुकी है। पुलिस की जांच में मुकदमा झूठा पाए जाने पर ब्लैकमेलिंग सहित अन्य धाराओं में पुलिस ने दोनों मां बेटी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल लसूड़िया थाना क्षेत्र के सिंगापुर टाउनशिप में ब्लैकमलिंग कर दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाने वाली शातिर मां, बेटी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 

बताया जा रहा है कि आरोपी संगीता ठाकुर और उसकी बेटी भूमिका अंजली ठाकुर द्वारा अलग-अलग थाने पर कई लोगों के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज कर लगभग 90 लाख रुपए ऐंठ कर ब्लैकमेलिंग की गई है।  

महिला द्वारा छह युवकों पर दुष्कर्म का आरोप लगाकर शिकायत की गई थी पुलिस ने जांच में पाया कि आरोपी महिला संगीता और उसकी बेटी अंजलि पीड़ित मयूर वर्मा आकाश वर्मा विनोद राठौर सोनू आर्य अंकुर, आशीष चौहान पर आरोप लगाए थे कि नशीला पदार्थ पिलाकर महिला के साथ दुष्कर्म किया गया है। 

मामले में जांच पर पता चला कि महिला आए दिन कई युवकों पर 9 से भी अधिक प्रकरण झूठे दर्ज करा चुकी है और पैसे रखने का काम करती है आरोपी महिला द्वारा झूठा घटनास्थल बनाकर फर्जी रिपोर्ट डलवाना थाने पहुंची थी जहां जांच पर से पुलिस ने महिलाओं के खिलाफ ब्लैकमलिंग करने सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर दोनों ही मां बेटी संगीता ठाकुर और अंजली ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है। अब तक महिलाएं ने एमआइजी तुकोगंज थाना सहित अन्य थानो में नौ प्रकरण दर्ज कराए गए हैं। और 5 लाखों रुपए की मांग कर रही थी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."