Explore

Search
Close this search box.

Search

24 February 2025 1:45 am

लेटेस्ट न्यूज़

एनएसएस के छात्र छात्राओं ने डेंगू महामारी से बचाव को लेकर रैली निकालकर किया जागरूक

41 पाठकों ने अब तक पढा

आर के मिश्रा की रिपोर्ट

गोण्डा। परसपुर नगर स्थित महाकवि तुलसीदास पीजी कॉलेज के एनएसएस प्रतिभागी छात्र छात्राओं ने शुक्रवार को स्वच्छता अभियान को लेकर जन जागरूकता रैली निकाली। डॉक्टर एसपी सिंह के नेतृत्व में कॉलेज परिसर से प्रारंभ होकर बेलसर मार्ग एवम् बालपुर मार्ग पर स्कूली बच्चों ने स्वच्छता के प्रति जन सामान्य को जागरूक किया। अपने आसपास साफ सफाई बनाए रखने के लिए लोगों को प्रेरित किया।

बच्चों ने स्वच्छता जागरूकता के पोस्टर हाथ में लेकर स्वच्छता अपनाईये, बीमारियां दूर भगाईए आदि के अलख जगाया। दरअसल, जिले में बढ़ रहे डेंगू बीमारी प्रकोप के रोकथाम के लिए स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह से जुट गया है।लेकिन यह थमने का नाम ही नही ले रहा डेंगू मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। मच्छरजनित, जल जनित बीमारियों के जद में आकर अधिकाधिक लोग तेज बुखार एवम् डेंगू जैसे गंभीर बीमारी के प्रकोप से परेशान हैं।

आए दिन डेंगू जैसे गंभीर बीमारी के लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। ऐसे भयावह विषम परिस्थितियों में डेंगू जैसे खतरनाक बीमारी के रोकथाम एवम् स्वच्छता अपनाने को लेकर राष्ट्रीय सेवायोजना ईकाई के छात्र छात्राओं ने रैली निकालकर जन सामान्य को जागरूक किया।

इस अवसर पर शिक्षक डॉक्टर एसपी सिंह, डॉक्टर सीमा तिवारी, डॉक्टर श्रेयसी ठाकुर, डॉक्टर ज्योति बाला, डॉक्टर अजीत सिंह, डॉक्टर दयाशंकर मिश्रा, नरेंद्र पाण्डेय एवम् कोमल सोनी, प्रिया सिंह, मधु सिंह, अनुपम सिंह, मुस्कान सिंह, तन्नू सिंह, शिवानी सिंह, नैंसी सिंह, नंदिनी सिंह, दीक्षा सिंह, लवकुश तिवारी, संदीप रावत, आयुष वर्मा समेत काफी संख्या में छात्र छात्राएं एवम् एनएसएस के प्रतिभागी शामिल रहे हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़