Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 6:38 pm

लेटेस्ट न्यूज़

सरेराह लड़की को पटक कर बाल नोंचा, लात, घूंसे और बेल्ट से पीटा तमाशबीन वीडियो बनाते रहे, वीडियो ? देखिए

39 पाठकों ने अब तक पढा

सीमा शुक्ला की रिपोर्ट 

मिनी मुंबई यानी इंदौर नाइट बाजार कल्चर की ओर बढ़ रहा है। लेकिन इसके डार्क इफेक्ट भी सामने आने लगे हैं। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर लोग हैरानी जता रहे हैं।

इंदौर में चार लड़कियों ने मिलकर बीच चौराहे पर एक लड़की की जमकर पिटाई कर दी। उसे लात-घूंसों से पीटा, बेल्ट से मारा। इतना ही नहीं उसका मोबाइल भी तोड़ दिया। इस दौरान सड़क पर भीड़ जमा हो गई। लोग तमाशा देखते रहे, वीडियो बनाए, लेकिन किसी ने लड़की को बचाने की कोशिश नहीं की। पीड़िता ने इस मामले की शिकायत MIG थाने में की। पुलिस अब मारपीट करने वाली लड़कियों की तलाश रही है।

बताया जा रहा है कि मारपीट की ये घटना शुक्रवार रात LIG चौराहे के पास की है। इसका वीडियो सोमवार को सामने आया। TI अजय वर्मा के मुताबिक शुक्रवार रात आरजे कचौरी के सामने प्रिया वर्मा निवासी नेहरू नगर यहां चाय पीने आई थी। एक-दूसरे को घूरने की बात पर उसका सामने खड़ी लड़कियों से विवाद हो गया। जो पहले बहस और फिर देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गया।

​लड़की को सड़क पर पटका, बाल खींचे और लात-घूंसे बरसाए

वीडियो में दिख रहा है कि चार लड़कियों ने प्रिया वर्मा नाम की लड़की को सड़क पर पटक दिया। फिर लात-घूंसे बरसाने शुरू कर दिए। उसके बाल खींचे। चांटे मारे। एक लड़की ने तो बेल्ट से लड़की की पिटाई की। वहीं एक लड़की उसका फोन तोड़ते नजर आ रही है। वीडियो में ये भी दिख रहा है कि जब चारों लड़कियां मिलकर लड़की को पीट रही थी, तब आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोग तमाशबीन बने रहे। कुछ लोगों ने इसका वीडियो भी बनाया। लेकिन कोई भी पिट रही लड़की को बचाने नहीं आया।

आरोपी लड़कियां महू और आसपास की

रात में सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम यहां पहुंची। तब तक मारपीट करने वाली सभी लड़कियां मौके से भाग चुकी थीं। आरोपी सभी लड़कियां महू और आसपास के इलाके की बताई जा रही हैं। शुक्रवार रात को ही पुलिस ने आरोपी लड़कियों के खिलाफ मारपीट समेत मोबाइल तोड़ने की धाराओं में केस दर्ज कर लिया। अधिकारियों के मुताबिक अभी मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस आरोपी लड़कियों की तलाश में जुटी हैं।

पीड़ित लड़की बोली-मेरे सिर पर पत्थर मारा

शिकायतकर्ता युवती ने पुलिस को बताया कि वह धेनू मार्केट में नौकरी करती है। घटना की रात वह भाई के साथ एलआईजी के नजदीक पहुंची थी। वहां खड़ी मेघा मालवीय, टीना सोनी, पूनम अहिरवार ने मुझे देखते ही बिना किसी बात के मारपीट शुरू कर दी। पूनम ने मेरा हाथ पकड़ा और टीना ने रॉड से मारा, पत्थर उठाकर मेरे सिर पर मार दिया, मेघा ने मेरे पेट पर लात-घूंसे मारे। इससे मेरे सिर, गले, पेट व गाल पर चोट आई। तीनों ने मुझे कहा तुझे जान से मार देंगे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़