Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 12:02 am

लेटेस्ट न्यूज़

मामूली विवाद में दुकानदार की धारदार हथियार से हत्या

11 पाठकों ने अब तक पढा

राकेश भावसार की रिपोर्ट 

नासिक। अंबड थाना क्षेत्र के महालक्ष्मी नगर में मामूली बात को लेकर हुए झगड़े में एक दुकानदार की धारदार हथियार से चाकू मार कर हत्या कर दी गयी।

साथ ही हत्या कर भागने की तैयारी कर रहे आरोपियों को अंबड थाने की टीम ने जाल बिछाकर गिरफ्तार कर लिया।

इस बारे में विस्तृत जानकारी यह है कि 28 अक्टूबर की रात करीब साढ़े नौ बजे जब महालक्ष्मी नगर स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने दो संदिग्ध तन्मय मनोज गोसावी और आकाश अनिल सालुंखे बैठे थे तो अक्षय उत्तम जाधव साथ में थे। अपने साथियों के साथ उस स्थान पर आया।

उस समय, जब उनका विवाद हो रहा था, तब संदेहास्पद तन्मय गोसावी ने अक्षय जाधव के सिर पर एक कोयता से प्रहार किया।

उस समय अक्षय भाग कर दूसरे घर की बालकनी की तरफ भागा। तभी गोसावी और सालुंखे उसके पीछे दौड़े और एक बार फिर अक्षय के सिर पर कोयता से वार किया और उस पर पत्थर फेंका। साथ ही यहां मौजूद एक चश्मदीद ने अक्षय को बचाने की कोशिश की। लेकिन वह इस डर से भाग गया कि संदिग्ध उसकी जान ले लेंगे। इसके बाद उन्होंने अंबड थाने में घटना की सूचना दी। अंबड पुलिस स्टेशन की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घायल अक्षय जाधव को तत्काल चिकित्सा सुविधा के लिए पुलिस गाड़ी में जिला अस्पताल ले गई। उस समय डॉक्टर ने अक्षय का चेकअप किया और उसे मृत घोषित कर दिया।

इस बीच अंबड पुलिस ने अक्षय जाधव के हत्यारे तन्मय गोसावी और आकाश सालुंखे को गिरफ्तार कर लिया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस आयुक्त जयंत नायकनवारे उप विजय खरात और अंबड थाना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक भगीरथ जाधव मौके पर पहुंचे।

अंबड थाने में दर्ज गंभीर अपराध करने वाले अक्षय जाधव को बीस दिन पहले नासिक रोड सेंट्रल जेल से जमानत पर रिहा किया गया था। पिछले साल उन्हें शहर जिले से भी निष्कासित कर दिया गया था। उसके खिलाफ हत्या, मारपीट, सेंधमारी, मारपीट और डकैती जैसे गंभीर अपराध दर्ज हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़