Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 11:44 am

लेटेस्ट न्यूज़

जया बच्चन की स्पॉट-ऑन मिमिक्री का ये वीडियो आपने नहीं देखा तो यहां ? देखिए

37 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

समाजवादी पार्टी की कद्दावर नेता और राज्यसभा सांसद जया बच्चन के बारे में कहा जाता है कि वो अक्सर गुस्से में ही रहती हैं। जया बच्चन की अक्सर मीडिया से उलझते हुए या पपराजी पर गुस्सा करते वीडियो वायरल होती है।

जया बच्चन की मिमिक्री वाली एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस वीडियो को अबतक 30 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। एनाली सेरेजा नाम की महिला ने जया बच्चन की नकल उतारते हुए इंस्टाग्राम पर अपने बेज ‘द ठाठ शॉपर’ पर ये वीडियो शेयर किया है। सेरेजा ने जया बच्चन और मीडिया के बीच संवाद की नकल उतारी है जिसमें जया बच्चन मीडिया पर गुस्सा उतारती नजर आ रही हैं।

सेरेजा ने 19 अक्टूबर को मिमिक्री का ये वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वो गले में बड़ी सी माला पहने मीडिया को धमकाती हुई नजर आ रही हैं। सेरेजा जया बच्चन की नकल करते हुए कहती हैं क्या यह इस तरह के सवाल पूछने के लिए एक उपयुक्त जगह है…फिर से, तुम मेरी आँखों को चमका रहे हो। आपकी सही सेवा करता है..आशा है कि आप गिरेंगे और गिरेंगे और आप लोग कौन हैं? मीडिया से है? (आप लोग कहाँ से हैं? क्या आप मीडिया हैं)। जया बच्चन की मिमिक्री का ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

 

गौरतलब है कि जया बच्चन अपने और परिवार की निजता को बहुत गंभीरता से लेती हैं। बिना अनुमति के फोटो खींचने पर वो गुस्सा हो जाती हैं। माना जा सकता है कि जबर्दस्ती बिना पूछे उनकी तस्वीर लेने पर जया बच्चन ने ये प्रतिक्रिया दी हो। हालाँकि अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन आम तौर पर मीडिया के साथ बात करते हुए काफी सहज होते हैं। एक बार जया बच्चन ने मीडिया के सवालों के जवाब में अपने पति अमिताभ बच्चन की ओर इशारा करते हुए कहा कि ‘उन्हें बाइट्स पसंद हैं’।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़