सीमा शुक्ला की रिपोर्ट
छतरपुर। मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान मौनिया महोत्सव के दौरान आज छतरपुर जिले के बिजावर विधानसभा पहुंचे। जहां पर उन्होंने बुंदेलखंड के प्रसिद्ध लोक नृत्य दिवारी में कलाकारों के साथ जमकर ठुमके लगाए। दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान छतरपुर जिले के बिजावर विधानसभा में विधायक राजेश बबलू शुक्ला के मोनिया महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। जहां पर उन्होंने 18 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात दी। मंच से ही कई महत्वपूर्ण बातें कहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनता को संबोधित करते हुए मंच से कहा कि वर्तमान मध्यप्रदेश पूरी तरह से बदल रहा है मध्य प्रदेश अब एक विकासशील राज्य हो गया है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि प्रदेश में रहने वाली बेटियों से छेड़छाड़ एवं जात्ती करने वाले आरोपियों को फांसी की सजा सुनाई जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने भाषण के दौरान प्रदेश में मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए हिंदी में भाषा को बेहद उपयोगी बताया उन्होंने कहा की अब गरीब से गरीब परिवार के बच्चे डॉक्टर एवं इंजिनियर बन सकेंगे।
मोनिया नृत्य पर जानकर नाचे शिवराज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बिजावर पहुंचकर बुंदेलखंड के लोक नृत्य दिवारी पर लोक कलाकारों के साथ जमकर ठुमके लगाए इस दरमियान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रंग में दिखे उन्होंने काफी देर तक कलाकारों के साथ नृत्य किया।
सपा छोड़कर बीजेपी में आए थे राजेश बबलू शुक्ल
बिजावर विधानसभा से विधायक राजेश बबलू शुक्ला सपा छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं। विधायक राजेश बबलू शुक्ला का कहना है कि वह सपा पार्टी में असहज महसूस कर रहे थे यही वजह रही कि उन्होंने सपा पार्टी से इस्तीफा देते हुए बीजेपी पार्टी ज्वाइन की थी।अपने भाषण के दौरान राजेश बबलू शुक्ला ने कहा कि वह अपने आने वाले भविष्य में बिजावर विधानसभा से राजनीति मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सानिध्य में करेंगे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."