Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 2:00 pm

लेटेस्ट न्यूज़

नशेबाजी में हुआ बवाल, चली गोलियां, पिता पुत्र की मौत और चार अन्य घायल

12 पाठकों ने अब तक पढा

कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट 

हरदोई । नशेबाज़ी के चलते बुधवार देरशाम दो पक्षों में भिड़तं हो गई। इस दौरान हुई फायरिंग में गोली लगने से पिता-पुत्र की मौत हो गई जबकि चार लोग ज़ख्मी हो गए। दोनों ओर से दर्जन राउंड गोली चलाने की बात कही जा रही है। गांव में तनाव के मद्देनजर फोर्स तैनात किया गया है।

देर शाम कोतवाली शहर के भदैचा गांव निवासी शिवकुमार सिंह उर्फ बाबू राठौर नशे में तमंचा लहराते हुए गाली-गलौज कर रहा था। इसी बीच गुड्डू सिंह अपनी लाइसेंसी रायफल लेकर बाहर आया और उसने गालीगलौज करने से मना किया।

इस पर दोनों उलझ गए। आरोप है कि गुड्डू ने गोली चला दी। गोली लगने से शिवकुमार की मौत हो गई। यह देख 20 वर्षीय पुत्र लकी वहां पहुंचा। उसने भी फायरिंग की। लकी ज़ख्मी हो गया। दूसरे पक्ष से गुड्डू सिंह, बीच-बचाव करने पहुंचे बाबू सिंह, अनिल कश्यप और नन्हक्कू जख्मी हो गए। 

सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां लकी ने दम तोड़ दिया। उधर, एसपी राजेश द्विवेदी, एएसपी पूर्वी अनिल कुमार यादव, सीओ सिटी विनोद कुमार द्विवेदी मौके पर पहुंच गए। एसपी ने बताया कि गोली लगने से पिता-पुत्र की मौत हुई है। कुछ ज़ख्मी भी हुए हैं। तहरीर आते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़