संवाददाता- विवेक चौबे
गढ़वा : जिले के कांडी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत घटहुआँ कला पँचायत के लमारी खुर्द गांव में शनिवार को “सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। पँचायत के विभिन्न भागों से लोग शामिल हुए।
कार्यक्रम से पूर्व प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार तिवारी, अंचलाधिकारी अजय कुमार दास, दक्षिणी भाग 05 की जिला परिषद सदस्या नेहा कुमारी, बिस सूत्री अध्यक्ष चंद्रशेखर उपाध्याय उर्फ विकास उपाध्याय, प्रमुख सत्येंद्र कुमार पांडेय उर्फ पिंकू पांडेय व पँचायत मुखिया कौशल्या देवी व उप मुखिया संतोष कुमार गुप्ता ने सम्मलित रूप से दिप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
ग्रामीणों की समस्या के निदान हेतु पंक्तिबद्ध तरीके से विभिन्न योजनाओं का स्टॉल लगाया गया था। विदित है कि घटहुआँ कला पँचायत पहाड़ी क्षेत्र में होने के कारण वहां के लोगों को कई वर्षों से लंबित समस्याओं को आवेदन के साथ कार्यस्थल पर ही निदान किया गया।
झारखण्ड सरकार के निर्देशानुसार “आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार” के तहत आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में खुशी देखी गई। उत्साहित लोगों ने आयोजित कार्यशाला में पहुंचकर अपनी-अपनी समस्या हेतु आवेदन देकर वर्षों से लंबित समस्याओं का निदान कराया।
मौके पर उपस्थित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार तिवारी ने कहा कि “आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत पँचायत वासियों को विभिन्न समस्याओं का निपटारा उनके घर, उनके द्वार पर ही कराया जा रहा है, ताकि स्थानीय लोग अपनी समस्याओं को लेकर परेशान न हों। सहजता रूप से उनकी समस्याओं का निदान ऑन द स्पॉट किया जा रहा है।
वहीं पशुपालन विभाग के लिए 35, कल्याण विभाग के लिए 13, कृषि एवं सहकारिता विभाग के लिए 15, पंचायती राज विभाग को 06, खाद्द एवं आपूर्ति विभाग के लिए 100, भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग को 09, आवास के लिए 265, मनरेगा के लिए 14, बाल विकास विभाग को 65, पेंशन के लिए 42 व पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के लिए 55 लोगों ने आवेदन दिया।
मौके पर जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि सुजीत बैठा, मुखिया प्रतिनिधि अरुण राम, प्रखण्ड समन्वयक उमंग पांडेय, बीपीओ कमलेश कुमार, कनीय अभियंता योगेंद्र यादव, अभिषेक कुमार, पँचायत सचिव सुदर्शन राम, रोजगार सेवक आरफीन जलाल अंसारी, वार्ड सदस्य बीपी सिंह, बाल विकास परियोजना पर्यवेक्षिका संध्या कुमारी, प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी शाहिद अंसारी, कम्प्यूटर ऑपरेटर श्रीकांत सिंह, प्रधान लिपिक रविन्द्र पांडेय, एमपीडब्ल्यू अर्जुन राणा, एनएम फूलवंती कुमारी, पँचायत स्वयंसेवक कुंदन राम, गूंजा कुमारी, विनय राम सहित कई कर्मी उपस्थित थे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."