Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 1:58 am

लेटेस्ट न्यूज़

75वीं जयंती पर सत्ता को ललकारने वाले जनवादी कवि अदम गोंडवी याद किए गए ; वीडियो ? देखिए

13 पाठकों ने अब तक पढा

आर के मिश्रा की रिपोर्ट

गोण्डा। विकास खण्ड परसपुर क्षेत्र के ग्राम आटा पूरे गजराज में अदम गोंडवी के 75 वीं जयंती के अवसर पर शनिवार को साहित्य सभा का आयोजन किया गया।जिसमे अदम गोंडवी के समाधि पर पहुंचकर ग्रामीणों व साहित्यकारों, जनप्रतिनिधियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि दिया। नमन वंदन करके उन्हे स्मरण किया गया।

“शब्दसत्ता” पत्रिका के अदम गोंडवी विशेषांक का हुआ विमोचन

इसी दौरान जनवादी कवि अदम गोंडवी के जीवन चरित्र एवम उनके साहित्य के संकलन का विशेषांक शब्द सत्ता नामक पत्रिका का विमोचन किया गया। अदम गोंडवी के भतीजे दिलीप सिंह, लड़के आलोक सिंह, पत्नी कमला सिंह ने कार्यक्रम का संयोजन किया।

पूर्व जिलाधिकारी गोण्डा राम बहादुर वरिष्ठ आईएएस, वीरेंद्र सिंह पूर्व सीडीओ, शब्द सत्ता नामक पत्रिका के संपादक सुशील सीतापुरी, साहित्यकार धीरेंद्र श्रीवास्तव, साहित्यकार अनिल तिवारी ने पहुंचकर कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

महान कवि के बारे में विस्तार से जानकारी लेने के लिए क्लिक करें 

अदम गोंडवी प्राथमिक विद्यालय परिसर में समाधि स्थल पर पूर्व डीएम रामबहादुर समेत सैकड़ो लोंगों ने अर्पित की श्रद्धांजलि

अदम गोंडवी प्राथमिक विद्यालय पूरे गजराज परिसर में स्थित समाधि पर लोगों ने पहुँचकर श्रद्धा सुमन अर्पित कर के उन्हें याद किया।

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=oyFrbn7YUWI[/embedyt]

इस अवसर पर जानकी शरण द्विवेदी, अवधेश सिंह, अकील सिद्दीकी, अंचल श्रीवास्तव, कवि याकूब अज्म, डॉक्टर अरुण सिंह, प्रमोद मिश्रा, राम सुंदर पाण्डेय, वासुदेव सिंह, त्रिलोकी नाथ तिवारी,जादूगर मिस्टर इण्डिया, बृजेश सिंह, राजकुमार सोनी, सुरेश गुप्ता, कमल किशोर सिंह, राजन कुशवाहा, समेत काफी संख्या में ग्रामीण शामिल रहे हैं।

साहित्य सभा में पूर्व सीडीओ वीरेंद्र सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से प्रकाशित हिन्दी संस्करण शब्द सत्ता नामक पत्रिका का राम बहादुर पूर्व डीएम, वीरेंद्र सिंह, जानकी शरण द्विवेदी, अदम गोंडवी की पत्नी कमला सिंह, दिलीप सिंह ने साहित्य का विमोचन किया। पूर्व डीएम राम बहादुर ने अपने गोण्डा जिला में कार्यकाल, तथा अदम गोंडवी के जीवन संस्मरण को साझा किया। प्रमोद मिश्रा, याकूब अज्म गोंडवी, वीरेन्द्र सिंह, अकील सिद्दीकी ने अदम गोंडवी के जीवन चरित्र पर विस्तार से प्रकाश डाला।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़