संवाददाता- विवेक चौबे
गढ़वा : जिले के कांडी प्रखण्ड मुख्यालय स्थित कांडी बाजार में काफी संख्या में टेम्पू सड़क पर ही खड़ा करने से आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। पैदल भी लोगों को आवागमन में काफी परेशानी होती है। प्रशासन का इसपर कोई ध्यान नहीं है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अत्यधिक टेम्पू तो बिना कागजात के ही चलते हैं। जबकि आम बाइक सवार लोगों को रोक कर समय-समय पर लाइसेंस, हेलमेट, जूता आदि चेक किया जाता है, किन्तु टेम्पू का कभी कोई जांच नहीं कि गई। टेम्पू की भरमार होने से प्रदूषण भी तेजी से बढ़ रहा है। प्रदूषण पर रोकथाम के लिए सरकार भी कई नियमों का पालन करने को कहती है। लेकिन दिनों दिन प्रदूषण अंगड़ाई लेता ही जा रहा है।
कांडी बाजार में वाहनों से घण्टों जाम लगने से लोग काफी परेशान होते हैं। वहीं कांडी से मोहम्मद गंज जाने वाली कई कमांडर, जीप आदि वाहनों की सभी कागजातों की जांच होनी चाहिए। चूंकि टेम्पू व कमांडर चालकों की इतनी मनमानी बढ़ गई है कि सवारियों से किराया भी अधिक वसूली जाती है।
बता दें कि लमारी कला की ओर से आने वाली सभी टेम्पू चालकों द्वारा सवारी से 20 रुपए लिया जाता है। ग्रामीण क्षेत्र में गुजर बसर करने वाले अधिक लोग गरीब तबके के हैं। कांडी प्रखण्ड मुख्यालय होने के साथ-साथ छोटी शहर व मुख्य बाजार भी है। इसलिए पूरे प्रखण्ड की जनता कांडी पहुंचती है।
बाइक जांच अभियान से लोग परेशान होते हैं, किन्तु टेम्पू व कमांडरों की जांच कभी नहीं कि जाती है कि उनके पास सभी कागजात हैं या नहीं। नियम तो सभी वाहनों के लिए बराबर होना चाहिए। आखिर प्रशासन द्वारा केवल बाइक ही क्यों जांच की जाती है, यह भी एक बड़ा सवाल ही है। जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि कितने टेम्पू व कमांडर वैध चल रहे हैं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."