Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 5:59 pm

लेटेस्ट न्यूज़

होटलों में बुलाकर कपड़े उतरवाता, घंटों घूरता…वर्दी को दागदार करने वाले इस कांस्टेबल की ‘सनक’ से महकमे की ‘हनक’ हो गई है गायब !

37 पाठकों ने अब तक पढा

सुहानी परिहार की रिपोर्ट 

इंदौर। सनक ने उसे वहशी बना दिया। कभी ब्लेड से हाथ काटकर फोटो भेजता, तो कभी कुछ करने की धमकी। जोर-जबरदस्ती से वह उसके करीब आया। फिर ऐसी घिनौनी हरकतें की, जिससे पुलिस महकमा भी शर्मिंदा है। हां, वो पुलिस वाला है… लेकिन कर्म दरिंदों जैसे…

इंदौर की विवाहिता को ब्लैकमेल कर दरिंदगी करने वाले नीमच के कॉन्स्टेबल अनिरूद्ध राठौर की करतूतों ने पुलिस अफसरों को हिलाकर रख दिया है।

वर्दी की आड़ में वहशी बने इस दरिंदे की हरकत सुनकर पुलिस महकमा भी शर्मिंदा है। इतना ही नहीं, FIR तक फरियादी को देने से बचते रहे, हालांकि वकील के हस्तक्षेप के बाद पीड़िता को इसकी कॉपी मिल गई।

जानिए कॉन्स्टेबल के जुल्म की पूरी कहानी, पीड़िता की जुबानी…

मैं मूलत: गरोठ जिला मंदसौर की रहने वाली हूं। 2017 में मैंने लव मैरिज की और इंदौर के कनाड़िया इलाके में घर बसाया। करीब चार साल पहले 2018 में फेसबुक पर एक फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। यह पुलिस आरक्षक अनिरूद्ध राठौर की थी। शुरुआत में मैंने ध्यान नहीं दिया। इसके बाद मैसेंजर पर मैसेज आने लगे।

अनिरुद्ध कहने लगा कि वह मेरी मौसी के लड़के के दोस्त का छोटा भाई है। मैं अपने मौसेरे भाई और उसके दोस्त दोनों को राखी बांधती थी। अनिरूद्ध के भाई की फेसबुक ID देखने पर वह उसका परिचित ही निकला। इसके बाद मैंने फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर ली।

अनिरूद्ध लगातार मैसेज करने लगा। कुछ दिनों बाद उसने मुझे हाथ पर ब्लेड से कट का फोटो भेजकर लिखा कि- वो मेरे लिए सीरियस है। इस पर मैंने उसे तुरंत ब्लॉक कर दिया।

कुछ दिन बाद मैं अपने मायके गई। इस बात कि जानकारी अनिरूद्ध को लग गई। मायके से ट्रेन से इंदौर आने के दौरान उसने रास्ते में वीडियो कॉल किया और इंदौर हाईकोर्ट में डाक देने की बात करते हुए मुझे साथ चलने के लिए कहा। मैंने इनकार किया तो वह जान देने की बातें करने लगा। मैं डर गई कि कहीं वो कुछ कर न ले इसलिए ट्रेन से उतर कर उसके साथ कार में बैठ गई।

मैंने इंदौर आने के बाद अनिरूद्ध से कहा कि मुझे अरविंदो अस्पताल के पास उतार दे। मैं सिटी बस से घर चली जाऊंगी। तब वह बोला- उसे भी सिटी के अंदर ही जाना है, घर के पास छोड़ देगा। इसके बाद वह मुझे सरवटे बस स्टैंड पर होटल उदय पैलेस लेकर आ गया। यहां उसने कहा कि खाना खाकर चली जाना और कमरे में ही खाना बुलवाया। बाद में अनिरूद्ध ने मुझे कार से घर छोड़ दिया।

इसके बाद अचानक अनिरूद्ध की हरकतें बढ़ गई। वह सिरफिरे आशिक की तरह मेरे घर के सामने बैठने लगा। वह मुझे अलग-अलग नंबरों से कॉल कर कहता कि अगर मैं उससे बात नहीं करूंगी तो घर में आकर तमाशा करेगा। इसके चलते मुझे उससे मजबूरन बात करना पड़ी।

एक दिन अनिरूद्ध ने मुझे साथ में वैष्णो देवी जाने के लिए कहा। मैंने इनकार कर दिया। उसने मेरे पति की लोकेशन से वीडियो कॉल किया और कहा कि मेरे पति के पास अफीम रखकर उसे झूठे केस में फंसा दूंगा। इसके बाद मैंने डर के कारण हां कर दी और साथ में वैष्णो देवी चली गई।

और यहीं से बर्बादी में बदल गई पीड़िता की जिंदगी, नहाते हुए बनाया अश्लील वीडियो, फिर लूटी अस्मत

वैष्णो देवी टूर के दौरान दोनों होटल में रुके थे। यहां अनिरूद्ध ने मेरा चुपके से नहाते हुए वीडियो बना लिया। इसके बाद अनिरूद्ध मुझे मंदसौर उसके घर ले आया। यहां से भी कार से इंदौर तक छोड़ने आया। एक दिन अनिरूद्ध ने कुछ राज की बताने की बात कर उसे सरवटे के उदय पैलेस होटल में बुलाया।

टूर वाला पुराना वीडियो बताकर उसे ब्लैकमेल किया और उसके साथ रिलेशन बनाए। मैं अपना सामान छोड़कर होटल के कमरे से बाहर आ गई। अनिरूद्ध इस दौरान मेरे पीछे आया। बैग,मोबाइल और अन्य सामान देकर मुझसे माफी मांगी। मैं ऑटो रिक्शा में बैठकर अपने घर चली गई।

टेलीग्राम पर वीडियो भेजे, फिर कराया मन मुताबिक काम

उसकी दरिंदगी और घटिया सोच यहीं नहीं रुकी। अनिरूद्ध टेलीग्राम पर अश्लील वीडियो भेजकर मुझे बदनाम करने की धमकी देने लगा। इसके स्क्रीन शॉट मैंने अपने पास सेव कर लिए। वह मेरे से मन मुताबिक काम करवाने लगा। मुझे वीडियो कॉल किया और मेरे कपड़े उतरवाए। इतना ही नहीं, रात में सोने के दौरान अपना मोबाइल चालू रखने के लिए कहा। जिससे कि वह मेरी और पति की बातें सुन सके।

…और घटियापन की हद कर दी, अंडर गारमेंट खुद पसंद करता था

पीरियड (मासिक धर्म) के समय वह मुझे वीडियो कॉल पर कहता था कि कपड़े उतारो। मैं मना करती तो कहता था कि मुझे भरोसा नहीं है। पैड तक धुलवाए और उसे देखता रहता। गंदी-गंदी बातें करता। वह अपनी मांग मंगवाने के लिए विजयनगर और अरविंदो इलाके के परिचितों की होटलों में ले गया। यहां मुझे कई घंटों तक बिना कपड़ों के खड़े रखता और घूरता रहता। मुझे रुपए देकर खुद की पसंद के अंडर गारमेंट खरीदकर पहनने के लिए कहता। मुलाकात के दौरान मुझे उन्हीं कपड़ों में बुलाता था।

मोबाइल से वीडियो डिलीट किया, डाटा किया सेव

मिलने के दौरान एक दिन मैंने अनिरूद्ध के मोबाइल से वीडियो डिलीट कर दिया और उसका नंबर ब्लॉक कर दिया। उसने कॉल कर फिर से मुझे वीडियो डाले और बताया कि उसके पास दूसरी जगह भी यह वीडियो सेव है। इस पर मैंने आत्महत्या करने की कोशिश की। परेशान होकर मैंने अपने पति को पूरी बात बताई।

पति ने जब अनिरूद्ध से बात की तो उन्हें झूठे प्रकरण में फंसाने की धमकी दी। मौसी के लड़के के माध्यम से उसे समझाने की कोशिश की। लेकिन वह नहीं माना और लगातार संबंध बनाने के लिए धमकाता रहा।

कैसे मौसेरे भाई के दोस्त के छोटे भाई ने फेसबुक पर दोस्ती के बाद शुरू किया ब्लैकमेलिंग का खेल…

एसआई रश्मि पाटीदार ने महिला थाने में 34 साल की पीड़िता की शिकायत पर नीमच में पदस्थ अनिरूद्व राठौर के खिलाफ रेप, छेड़छाड़ और आईटी एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। पीड़िता बुधवार को असिस्टेंट कमिश्नर राजेश हिंगणकर से भी मिलने पहुंची थी।

मामले में अधिकारियों ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इस मामले में वकील कृष्ण कुमार कुन्हारे, ईश्वर कुमार प्रजापति, कीर्ति अग्रवाल भी महिला के साथ थाने पहुंचे थे। यहां रात में महिला थाने में केस दर्ज कर लिया गया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़