संवाददाता- विवेक चौबे
गढ़वा : जिले के कांडी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत सरकोनी पँचायत के कोवाड़ी-महुली गांव स्थित ब्रह्म स्थान के समीप 15 वें वित्त से छठ घाट का निर्माण होगा। बुधवार को पँचायत के युवा मुखिया सुबोध कुमार वर्मा ने निर्माण स्थल पर पहुंचकर, अगरबत्ती जलाकर नारियल फोड़ कर छठ घाट का विधिवत शिलान्यास किया।
इस दौरान उन्होंने कहा की वर्षों से छठ व्रती सड़क के किनारे छठ व्रत किया करते थे। उन्होंने कहा कि इस बार छठ पर्व आने से पूर्व ही छठ घाट का निर्माण सम्पन्न हो जाएगा। उन्होंने कहा कि उक्त छठ घाट का निर्माण तकरीबन 4 लाख 50 हजार रुपए की लागत से होगा।
मौके पर वार्ड सदस्य सुगिया देवी, नथुनी पासवान, फागु पासवान, कृष्णा पासवान, गोपाल राम, नेपाल राम, दिनेश पासवान, प्रमोद पासवान, गोविंद पासवान सहित कई अन्य लोग भी उपस्थित थे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."