कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट
फर्रुखाबाद, कासगंज के सोरों थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है, यहां युवक को बंधक बनाकर पीटा और प्यास लगने पर उसने पानी मांगा तो जूते में पेशाब पिला दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को बंधन मुक्त कराकर ससुर व दामाद को हिरासत में लिया है। घटना की जानकारी के बाद लोगों में आक्रोश बना हुआ है।
कासगंज थाना क्षेत्र के हरकरनपुर गांव में रहने वाला पन्नालाल मथुरा में रहकर बेलदारी पर काम करते हैं। बुधवार की सुबह वह मथुरा से चलकर ट्रेन से कासगंज स्टेशन आ रहे थे। रास्ते में पन्नालाल का बैग टप्पेबाज ने पार कर दिया, जिसमें 18 हजार रुपये, मोबाइल फोन व कुछ कपड़े रखे थे। शक होने पर उसने एक युवक को पकड़ लिया, उसने अपना निवास कासगंज के थाना सोरों क्षेत्र का बीबी सलेमपुर गांव बताया।
पन्नालाल उसे पकड़कर अपने साथ गांव हरकरनपुर ले आया और उससे बैग के बारे में पूछताछ की। युवक ने खेतलपुर सौरिया निवासी ससुर को बैग देने की जानकारी दी। इसपर पन्नालाल उसके साथ ससुर के गांव खेतलपुर सौरिया पहुंचा। यहां पर पन्नालाल ने युवक द्वारा बताए व्यक्ति से अपना बैग मांगा तो वह आग बबूला हो गया। दोनों में काफी देर तक बहस होती रही।
पन्नालाल ने आरोप लगाते हुए पुलिस को बताया कि युवक और उसके ससुर ने उसे पेड़ से बांध दिया। गांव वालों के सामने बंधक बनाकर उसे काफी देर तक पीटते रहे। पिटाई की वजह से वह बदहवास हो गया और प्यास लगने पर उसने पीने के लिए पानी मांगा। आरोप है कि ससुर व दामाद ने पानी की जगह जूते में पेशाब करके उसे पिला दी। इस बीच गांव पहुंचे पन्नालाल के स्वजन ने पुलिस कंट्रोल को घटना की सूचना दी। कुछ देर में पीआरवी बाइक से दो सिपाही पहुंच गए।
खेतलपुर सौरिया गांव पहुंचे सिपाहियों ने पन्नालाल की हालत देखकर फटकारा तो ससुर-दामाद समेत स्वजन बदसलूकी करने लगे। सिपाहियों से जानकारी मिलते ही थाने से पुलिस फोर्स पहुंच गया और आरोपित ससुर व युवक को हिरासत में लेकर पन्नालाल को बंधनमुक्त कराया। थाने के इंचार्ज दारोगा मंगल सिंह ने बताया कि युवक को बंधक बनाने की सूचना पर पुलिस टीम गई थी। गांव पहुंचकर युवक को मुक्त कराया गया है और आरोपित दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। पेशाब पिलाने की जानकारी नहीं है, तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।

Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."