Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 11:45 am

लेटेस्ट न्यूज़

पत्नी से हो गया झगड़ा तो साली को भगा ले गया और फिर पढ़िए क्या हुआ आगे

56 पाठकों ने अब तक पढा

विवेक चौबे की रिपोर्ट 

टाटानगर। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से 15 वर्षीय साली को विवाह की नीयत से भगाने के आरोपी बहनोई शाजू शेख टाटानगर रेल पुलिस के हत्थे चढ़ गया। जीआरपी के जवानों ने जांच के दौरान संदेह होने पर दोनों को (बहनोई एवं साली) को हावड़ा-मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस से उतारा है।

पूछताछ के बाद नाबालिग को रेल पुलिस ने चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया, जिसे सोनारी आदर्श सेवा संस्थान में रखा गया है। वहीं, बहनोई शाजू शेख से रेल थाने में पूछताछ की जा रही है। दोनों के परिजनों को भी रेल पुलिस ने फोन कर टाटानगर बुलाया है। 

एक बच्ची का पिता है शाजू शेख

जानकारी के अनुसार, 26 वर्षीय शाजू शेख एक बच्ची का पिता है। पत्नी से झगड़ने के बाद वह नौकरी करने मुंबई जा रहा था। पत्नी से नाराज शाजू ने किसी तरह 15 वर्षीय साली को भी अपने साथ विवाह के लिए तैयार कर लिया। इससे दोनों ही घरवालों को झांसा देकर मुंबई के लिए घर से निकल गए, लेकिन ट्रेन में पकड़े गए। फिलहाल दोनों के ही परिजन केस दर्ज करने के बदले आपसी समझौता में जुटे हैं, ताकि नाबालिग को घर ले जाने के साथ रिश्तेदार को कानूनी पचड़े से बचा सकें।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़