Explore

Search

November 2, 2024 10:58 pm

“मुझे मेरे बेटे से बचाओ…. पुलिस सुनती नहीं और मेरी जान पर बन आई है” एक अपराधी बेटे से तंग बुजुर्ग बाप की गुहार

5 Views

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

कानपुर,  अपराधी बेटे से कोई तो बचाओ, चौकी पुलिस तो सुनती ही नहीं है। यह गुहार इंटरनेट मीडिया पर प्रचलित वीडियो में बिधनू न्यूआजाद नगर चौकी क्षेत्र के गंगापुर कालोनी निवासी एक 70 वर्षीय बुजुर्ग निर्मल शर्मा ने लगाई।

वीडियो में बुजुर्ग ने बताया कि छोटा बेटा अमित उर्फ पिल्ला डान एक अपराधी है। जिसके खिलाफ कमिश्नरेट और आउटर समेत सात थानों में लूट, रंगदारी, हत्या के प्रयास, एनडीपीएस, पुलिस मुठभेड़ जैसे 24-25 मुकदमे दर्ज है।

उन्होंने बताया कि बीती 15 अक्टूबर की रात अमित कुछ साथियों संग घर में घुस आया और उन्हें तमंचा दिखाकर रुपये मांगने लगा। बड़े बेटे ने विरोध किया तो तमंचे की बट मारकर लहूलुहान कर दिया। साथ ही अपनी बुजुर्ग मां को भी पीटा और दो हजार रुपये के साथ बड़े बेटे का पर्स छीन ले गया।

जिसके बाद वह बड़े बेटे और पत्नी के साथ न्यूआजाद नगर चौकी पहुंचकर पुलिस को जानकारी दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने ने बताया कि अपराधी बेटे के भय से बुजुर्ग पत्नी को उनके भाई के घर छोड़ दिया। बड़े भाई आशीष ने बताया कि बीते दो साल पहले बिधनू पुलिस मारपीट और रंगदारी के मामले में उसे गंगापुर कालोनी में पकड़ने पहुंची थी।

जिस दौरान उसने खुद के गले में ब्लेड मारकर पुलिस को उल्टे पाव लौटने के लिए मजबूर कर दिया था और मौके से भाग निकला था। जिसपर पुलिस मात्र उसके खिलाफ मुकदमा ही दर्ज कर पाई थी। इसके बाद एक साल पहले फूलबाग में फीलखाना पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान अमित का हाफ एनकाउंटर किया था।

जिसके साथ बिधनू पुलिस ने भी दर्ज मुकदमा में उसकी गिरफ्तारी दिखाई थी। अभी छह माह पहले ही वह फिर से जेल से छूट कर आया है। थाना प्रभारी योगेश कुमार सिंह ने बताया कि जांच में आरोपित का बड़े भाई और पिता से जमीन बटवारे का विवाद होने की बात सामने आई है। आपराधिक इतिहास को खंगालने के साथ आरोपित की तलाश की जा रही है। 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."