आर के मिश्रा की रिपोर्ट
परसपुर गोण्डा। नगर पंचायत परसपुर स्थित महाकवि तुलसीदास पीजी कॉलेज में गायत्री परिवार के तत्वाधान में निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें इंदिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र के कुशल नेत्र चिकित्सकों द्वारा आँखों मे किसी भी प्रकार की दिक्कत परेशानी का सुझाव एवं इलाज निःशुल्क किया गया।
इस दौरान महाकवि तुलसीदास महाविद्यालय की प्राचार्या बीना सिंह,एवं भारतीय जनता पार्टी के मण्डल अध्यक्ष डॉ0 शिव प्रकाश सिंह ने माता सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित तथा पुष्प माला अर्पित करते हुऐ कार्यक्रम का श्रीगणेश किया।
भाजपा मण्डल अध्यक्ष डॉ एस पी सिंह ने बताया कि उक्त निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर के सम्बंध में नगर कस्बे सहित तमाम गाँव मे बतौर एनाउंसमेंट के जरिये आम जन तक जानकारी पहुंचाई गई। जिसके परिणामस्वरूप सुबह से ही विद्यालय परिसर में भारी संख्या में नेत्र रोगियों व उनके तीमारदारों का जमावड़ा रहा।
ग्यारह बजे के आस पास लखनऊ इंदिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र के चिकित्सकों को टीम का पदार्पण हुआ। फिर क्या पंजीकरण हेतु रोगियों व तीमारदारों की भारी भीड़ पंजीकरण काउण्टर पर जमा हो गयी।
इंदिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र के डॉ0 प्रशान्त सिंह के नेतृत्व में शालिनी सिंह,पूनम गुप्ता, नेहा सिंह, साहिबा परवीन, राकेश मौर्या व जमील अहमद ने बड़े ही सुन्दर एवं सुचारू रूप से शिविर में पहुंचे हुये मरीजों पा परीक्षण करते हुए दवा एवं परामर्श देकर सन्तुष्ट किया।
इस बावत जानकारी देते हुए गायत्री परिवार के सक्रिय कार्यकर्ता श्यामनाथ सिंह ने बताया कि इस निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर के दौरान रोगियों की आँख सम्बन्धी परेशानी का परीक्षण किया गया तथा दवाईयां उपलब्ध कराई गयी।वहीं जिन मरीजों की आँखें मोतियाबिंद जैसी अन्य बीमारी से ग्रसित है। उन्हें चिन्हित कर उनका कार्ड बनाया गया।
श्री सिंह ने बताया कि इन चिन्हित मरीजों को चिकित्सालय के वाहन द्वारा यहाँ से लखनऊ अस्पताल ले जाकर निःशुल्क ऑपरेशन करने के उपरांत पुनः यहीं पर वापस लाकर छोड़ा जाएगा। जिसका किसी भी प्रकार का कोई चार्ज देय नही होगा।
उक्त आयोजन के व्यवस्थापक विद्यालय के स्टाफ में डॉ0 सीमा तिवारी,ओम नरायन सिंह, दयाशंकर मिश्रा, भाजपा मण्डल मंत्री श्रीराम सिंह एवं गायत्री परिवार से पारसनाथ तिवारी, दीनानाथ गुप्ता, जमुना प्रसाद दूबे, श्यामनाथ सिंह, भगवानदीन गुप्ता, प्रीतमा पाल, गुलाम मोहम्मद फारूकी सहित अन्य तमाम सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."