Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 4:13 pm

लेटेस्ट न्यूज़

रंगे हाथ रिश्वतखोर पुलिस अंचल कार्यालय के मुंशी को किया गिरफ्तार

45 पाठकों ने अब तक पढा

संवाददाता- विवेक चौबे

बोकारो : जिले के चास मुफस्सिल पुलिस अंचल कार्यालय के मुंशी को धनबाद एसीबी की टीम ने रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

पुलिस अंचल कार्यालय के इंस्पेक्टर सुजीत कुमार ने एक केस के सिलसिले में पिंडाजोरा के रहनेवाले मोतीलाल रजवार से रिश्वत की मांग की थी। मुंशी द्वारा उसी रिश्वत के पैसे लिए जाने के बाद धनबाद एसीबी की टीम ने मुंशी को रंगे हाथ धर दबोचा। आरोपी मुंशी को गिरफ्तार कर धनबाद एसीबी कार्यालय लाया गया है।

इस सम्बंध में एसीबी डीएसपी नितिन खंडेलवाल ने बताया कि पिंडराजोरा के रहने वाले मोतीलाल रजवार से कांड संख्या 80/22 के लिए चास मुफस्सिल पुलिस अंचल कार्यालय का इंस्पेक्टर 25 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहा था। मोतीलाल रजवार की ओर से मामले की शिकायत धनबाद एसीबी से की गई थी, जिसके बाद जांच पड़ताल में मामला सत्य पाया गया। गुरुवार को एसीबी ने जाल बिछाया और मुफस्सिल चास पुलिस अंचल कार्यालय से रिश्वत के साथ मुंशी विकास कुमार को धर दबोचा।

इधर पकड़े गए आरोपी मुंशी विकास कुमार ने स्वीकार किया कि मुफस्सिल अंचल के इंस्पेक्टर के द्वारा रिश्वत की मांग की गई थी। इंस्पेक्टर ने ही रिश्वत के पैसे को लेने के लिए कहा था। आरोपी मुंशी रोते हुए अपनी बातों को बयां कर रहा था। वह काफी डरा हुआ था। उसे अपनी गलती पर पछतावा हो रहा था। वहीं डीएसपी नितिन खंडेलवाल ने लोगों से अपील की कि यदि कोई भी किसी कार्य के लिए रिश्वत की मांग करते हैं तो उसकी शिकायत एसीबी से अवश्य करें। वैसे कर्मचारी व अधिकारियों को एसीबी गिरफ्तार कर जेल भेजेगी। एसीबी लगातार कार्यवाई कर रही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़