Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 9:45 pm

लेटेस्ट न्यूज़

दिन दहाड़े लूट के आरोपी चंद घण्टो में गिरफ्तार

49 पाठकों ने अब तक पढा

आनंद शर्मा की रिपोर्ट

उनियारा. उनियारा से इंदरगढ़ जाते समय व्यापारी को रोक कर बंदूक की नोक पर लुट की वारदात को अंजाम देने वाले लुटेरो को पुलिश ने नाकाबंदी कर कुछ घण्टो में गिरिफ्तार कर लिया।

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इंदरगढ़ के व्यापारी सन्मति हलकारा परिवार सहित टोंक से अपनी स्वीफ्ट डिजायर गाड़ी में इंदरगढ़ जारहे थे झुंड़वा पेट्रोल पंप के पास पीछे आरही काले कलर की कार में सवार चार लोगों ने जबरदस्ती कार रुकवाई ओर बंदूक दिखाकर कार में रखे चांदी के बर्तनों का थेला लूट कर वापस घूमकर खातोली से समिधि होते हुए बूंदी जिले में प्रवेश कर गए घटना की सूचना पर उनियारा Dysp शकील अहमद ओर उनियारा थाना प्रभारी ने उनका पीछा किया ओर सीमावर्ती जिलो में भी सूचना कर नाकाबन्दी करवादी.‌ जिन्हें नाका बंदी के दौरान देई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया उनकेपास से 2 पिस्टल ओर 5 जिंदा कारतूस सहित लुटा हुआ सामान भी बरामद किया गया है। लुटेरो से पूछताछ जारी है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़