Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 6:46 pm

लेटेस्ट न्यूज़

जूते के फीते से कसी थी गर्दन और बीच बाजार खंभे से लटक रही थी युवक की लाश ; पढ़िए क्या है मामला

32 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

कानपुर।  कैंट में मुरे कंपनी पुल के नीचे युवक का शव खंभे से जूते के फीते के फंदे से लटका मिला। शुक्रवार सुबह लोगों ने देखा तो कैंट थाने पर सूचना दी। मौके पर कैंट थाने की पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच करने पहुंची। युवक बाल की कटिंग और कद काठी से सैन्य कर्मी लग रहा था। इसके चलते सेना में भी सूचना दी गई है।

पुलिस का मानना है कि इस तरह से फांसी लगाना बेहद मुश्किल है। हत्या करके बीच सड़क शव खंभे में टांगना भी आसान नहींं। अब हत्या और आत्महत्या दोनों पहलुओं पर पुलिस जांच कर रही है।

दोनों पैर के घुटने जमीन छू रहे थे

मुरे कंपनी पुल कैंट के नीचे दोनों तरफ मार्केट है। इसी बाजार में अंग्रेजी शराब ठेके के सामने बिजली के पोल के सहारे एक युवक का शव फंदे से लटकता मिला। हैरत की बात यह है कि युवक का शव जूते के फीते के फंदे के सहारे खंभे से लटक रहा था।

उसके दोनों पैर घुटने के सहारे जमीन पर छू रहे थे। कैंट पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। लेकिन, हत्या और आत्महत्या के बीच कुछ भी साफ नहीं हो सका। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घंटों की जांच-पड़ताल के बाद भी युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी।

शरीर पर नहीं चोट के निशान, CCTV खंगाल रही पुलिस

कैंट थाना प्रभारी अर्चना सिंह ने बताया कि जांच के दौरान युवक के शरीर पर कोई भी जाहिरा चोट का निशान नहीं मिला है। युवक सिर्फ जींस पहने है। जांच के दौरान मार्केट में कोई CCTV कैमरा नहीं मिला। अब दोनों तरफ चौराहों और अन्य जगह CCTV की जांच करके पुलिस मामले का खुलासा करने का प्रयास कर रही है।

सेना का जवान तो नहीं…?

कैंट थाना प्रभारी अर्चना सिंह ने बताया कि युवक के बाल सेना के जवानों की तरह हैं। शरीर भी सेना के जवान की तरह लग रहा है। इसके चलते कैंट के सैन्य अफसरों को युवक की फोटो दी गई है। कई घंटे जांच-पड़ताल के बाद भी युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़