Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 5:39 pm

लेटेस्ट न्यूज़

छः महीने से नही मिला आशा कर्मियों को प्रोत्साहन राशि, भूखमरी की नौबत 

47 पाठकों ने अब तक पढा

आर के मिश्रा की रिपोर्ट

गोण्डा। जनपद गोण्डा अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परसपुर में आशा कर्मियों का धैर्य उस समय जवाब दे गया, जब उन्हें मिलने वाला प्रोत्साहन राशि पिछले छह माह से नहीं दिया गया। जिससे आक्रोशित आशा कर्मियों ने एकजुट होकर आशा कर्मचारी यूनियन इकाई गोण्डा के बैनर तले अपनी मांग को लेकर जबरदस्त प्रदर्शन किया।

आशा कर्मियों द्वारा अपनी मांगों को लेकर जब दाम नहीं तो काम नहीं के गगमभेदी नारे लगाए तथा समाधान न होने तक कार्य बहिष्कार की घोषणा करते हुऐ एकजुट होकर आशाकर्मियों ने परसपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर लोकेश शुक्ला को मांग पत्र सौंपा है।

उक्त प्रदर्शन के दौरान ममता तिवारी, कविता सिंह ने अपने के सम्बोधन में कहा कि जनपद के सभी आशा कर्मियों से सिर्फ काम लिया जा रहा है । मेहनताना देने में विभाग को न जाने क्या परेशानी हो रही है। छः महीने से प्रोत्साहन राशि न मिलने की वजह से हम सभी के जीवन मे कितना दिक्कत हो रहा है इस बात से विभाग एवं सम्बन्धित अधिकारी बिल्कुल मौन बने हुए है। उन्होंने कहा कि यदि जल्द से जल्द प्रोत्साहन राशि का वितरण नही किया गया तो हम सभी आशा कर्मी आर पार की लड़ाई एवम विशाल धरना प्रदर्शन करने को बाध्य हो जाएंगे, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी सम्बन्धित विभाग की होगी।

इस दौरान मनोरमा सिंह, शांती देवी, वन्दना पाठक, आरती शुक्ला, नीतू देवी, नीलम यादव, नीलम सिंह, सुनीता सिंह, साधना सिंह, संध्या सिंह, ऊषा पाण्डेय, उर्मिला, ऊषा सिंह, वन्दना जायसवाल, नीलम सिंह, कुसुम सिंह, इंद्रा सिंह, गुणवती शुक्ला, नीलम तिवारी, सुमन, चंद्रावती सिंह, वीना, नीतू सिंह, रीता सिंह, नंदिनी सिंह, पुष्पा, मंजू यादव, शीला पाण्डेय, गीता पाण्डेय, सुमन पाठक, मिथलेश सिंह, सुनीता सिंह, पूनम आदि आशा कर्मचारी मांग प्रदर्शन में शामिल रही हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़