Explore

Search

November 2, 2024 6:00 am

गाजे बाजे और जुलूस की शक्ल में निकली मां भगवती की विदाई यात्रा

2 Views

इरफान अली की रिपोर्ट 

भाटपार रानी । मातारानी की जय कारे के साथ निकला मूर्ति विसर्जन जुलूस। जुलूस के दौरान भक्तों ने उड़ाए गुलाल और अबीर ।

सुरक्षा के लिहाज से भाटपार रानी की पुलिस फोर्स मुस्तैद पुलिस चलने वाले इस भीड़ में सारे लोगों पर बहुत ही शक्ति से एक एक नजर करके देखती रही और चेतावनी देती रहे कि आप लोग विसर्जन का कार्य करें कहीं कोई बवाल नहीं होना चाहिए।

भाटपार रानी नगर में दिन में शनिवार की दोपहर के बाद कई पंडालों की मूर्तियों का विसर्जन किया गया। भाटपार रानी की बेल पर पंडित से होते हुए मेन रोड पर धीरे-धीरे सारे कमेटी वाले गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकाला ।

मां सर्व धर्म क्लब सेवा समिति वार्ड नंबर 11 हरी बरम बाबा की मूर्ति का भी मेन रोड से होते हुए विसर्जन किया गया। विसर्जन जुलूस में गाजे बाजे के साथ भक्ति गीतों पर खूब थिरकते हुए नजर आए। ट्रैक्टर के ऊपर बने स्टेज पर धार्मिक झांकियां प्रस्तुत की गई। 

समिति के लोगों ने दुर्गेश वर्मा चंदन वर्मा लक्ष्मण वर्मा प्रकाश गुप्ता विको बर्दवान आशीष बरनवाल पिंकू गुप्ता आदि लोगों का सहयोग सराहनीय है। इसके अलावा भाटपार रानी नगर क्षेत्र में भी विसर्जन जुलूस निकाला गया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."