Explore

Search
Close this search box.

Search

1 April 2025 4:19 pm

लो जी साहिब…नाप लो सीना…पूरे 56 इंच है…अग्निवीरों का उत्साह

72 पाठकों ने अब तक पढा

अरमान अली की रिपोर्ट 

जम्मू में रक्षा जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा कि रैली जम्मू प्रांत के 10 जिलों – सांबा, कठुआ, जम्मू, उधमपुर, राजौरी, पुंछ, रियासी, रामबन, डोडा और किश्तवाड़ के इच्छुक युवाओं के लिए आयोजित की जा रही है। उन्होंने कहा क‍ि जम्मू रीजन के इच्छुक युवाओं की ओर से अभूतपूर्व प्रतिक्रिया मिली है। इस रैली को सफल बनाने के लिए सेना नागरिक प्रशासन के साथ घनिष्ठ समन्वय कायम कर लगातार काम कर रही है।

सेना की अग्निवीर भर्ती रैली में आए एक और युवक ने कहा क‍ि मेरा भाई पिछले साल फरवरी में भी इसी तरह की रैली में शामिल हुआ था, लेकिन सरकार की तरफ से अग्निवीर योजना की घोषणा के बाद भर्ती रद्द होने के कारण उसका चयन नहीं हो सका। मैं सेना के लिए चुने जाने और सेवा जारी रखने को लेकर आशान्वित हूं बजाय इसके की चार साल बाद मुझे सेना छोड़नी पड़ेगी।

सेना की अग्निवीर भर्ती रैली में आए एक युवक ने अपना नाम सार्वजनिक नहीं करने का अनुरोध करते हुए कहा क‍ि मैं राष्ट्र की सेवा के लिए सेना में भर्ती होना चाहता हूं, भले ही यह एक साल के लिए क्यों न हो। अधिकतर युवक रैली शुरू होने के निर्धारित समय से बहुत पहले तड़के से ही रैली स्थल पर कतार में लग गए थे।

सेना के अधिकारियों ने कहा कि अग्निवीर भर्ती रैली सुंजुवान में जोरावर स्टेडियम में सेना भर्ती कार्यालय, जम्मू द्वारा आयोजित की जा रही है और यह 22 अक्टूबर तक चलेगी।

जम्मू में शुक्रवार को शुरू हुई सेना की अग्निवीर भर्ती योजना को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."