परवेज अंसारी की रिपोर्ट
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने इस बार की रामलीला में गुरु वशिष्ठ का रोल किया था। पहली बार में देखने पर उन्हें पहचान पहचान पाना मुश्किल हो रहा है।
गुरु वशिष्ठ के रोल में मुस्कुराते दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता
रामलीला के अन्य किरदारों संग आदेश गुप्ता की यह तस्वीर देखिए
आदेश गुप्ता ने ट्वीट करते हुए लिखा कि अद्भुत, अलौकिक रामलीला मंचन का सफल समापन। आज लव कुश रामलीला कमिटी में ऋषि वशिष्ठ की भूमिका में भगवान श्री राम का विजय के बाद राजतिलक कर इस वर्ष की रामलीला का समापन किया। बुराई पर अच्छाई की जीत, “सत्यमेव जयते” की सीख देने वाले प्रभु श्री राम हमारे हृदय में रचे बसे हैं।
माथे पर चंदन और लंबा टीका और लंबी दाढ़ी और गले में माला पहने आदेश गुप्ता
रामलीला के समापन के बाद राम-सीता समेत अन्य किरदारों संग आदेश गुप्ता की तस्वीर
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."