Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 2:16 pm

लेटेस्ट न्यूज़

दोस्त की बीवी से लड़ गई आंखें लेकिन फिर बाद में जो हुआ वो भी कम हैरानजनक नहीं है

33 पाठकों ने अब तक पढा

मुरारी पासवान की रिपोर्ट 

गढवा। दोस्त बना दोस्त के बीबी का प्रेमी जब दोस्त को इस की पता चली तो उस दोस्त को रास्ते से हटाने की ठान ली घटना गढ़वा जिला के मेराल थाना की है मुख्यालय में ऑटो पर सवार अमानतुल्लाह अंसारी पर सोमवार को हुई जानलेवा हमला प्रेम प्रसंग में की गई थी।

घटना के तुरंत बाद एसपी अंजनी कुमार झा द्वारा एसडीपीओ अवध कुमार यादव के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया। टीम ने महज 12 घंटा के अंदर मामले का उद्भेदन करते हुये इसमें शामिल चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

मेराल थाना में आयोजित प्रेसवार्ता में एसडीपीओ अवध कुमार यादव ने बताया कि प्रेम प्रसंग में मेराल के चरकापत्थर टोला निवासी अमानतुल्लाह अंसारी पर जानलेवा हमला किया गया था।

हमलावर चिंटू मिश्रा उर्फ सियाराम मिश्रा पिता विजय मिश्रा गढ़वा सदर थाना क्षेत्र के दुबे मरहटिया गांव का रहने वाला है। जिसे हमला कर भागने के क्रम में ग्रामीणों के सहयोग से मेराल पुलिस ने पकड़ लिया था।

उसकी निशानदेही पर गढ़वा सदर थाना के ही छतरपुर गांव निवासी असीम अंसारी पिता गुलजार, शकील अंसारी पिता अलाउद्दीन अंसारी एवं टंडवा निवासी मुकेश कुमार पिता विजय साह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

उन्होंने बताया कि इस घटना के मुख्य साजिशकर्ता झलुआ गांव निवासी खैरउल्लाह अंसारी फरार हो गया है, जिसे बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

एसडीपीओ ने बताया कि अमानतुल्लाह अंसारी की पत्नी खुशबून बीबी तथा खैरुल्लाह अंसारी के बीच पिछले तीन-चार साल से प्रेम संबंध चल रहा था। अमानतुल्लाह तथा खैरुल्लाह के बीच दोस्ती थी जिसकी वजह से दोनों का एक दूसरे के यहां आना जाना होता था।

इसी बीच खैरुल्लाह ने खुशबून को लेकर अमानुल्लाह की हत्या करा कर रास्ते से हटाने की योजना बनाई और घटना को अंजाम देने के लिये असीम एवं शकील से संपर्क किया।

इन दोनों ने मुकेश कुमार के माध्यम से चिंटू उर्फ सियाराम मिश्रा से संपर्क किया। जिसमें घटना को अंजाम देने के लिये 80 हजार रुपये में मामला तय किया गया।

मामला तय होने के बाद घटना को अंजाम देने के लिये अपराधियों ने गढ़वा बाजार समिति से फोल्डेड चाकू खरीद कर चिंटू को उपलब्ध कराया। अपराधियों को अमानतुल्ला अंसारी के अंबिकापुर से मेराल लौटने की पूरी जानकारी दी।

गढ़वा से मेराल आने के लिये वह जिस टेंपो पर बैठा उसी पर अपराधी चिंटू मिश्रा को भी बैठा दिया गया। घटना को अंजाम देने के बाद चिंटू को लेकर भागने के लिये साजिशकर्ता दो बाईक से रेकी करते आ रहे थे।

पुलिस ने घटना में प्रयुक्त दो चाकू, दो बाईक एवं चार मोबाईल फोन बरामद किया है। एसआईटी में पुलिस इंस्पेक्टर केके साहू, मेराल थाना प्रभारी नीतीश कुमार, एसआई अजीत कुमार, संजय कुमार कुशवाहा, एएसआई सुरजीत चौधरी एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़