विरेन्द्र हरखानी की रिपोर्ट
जोधपुर। अखिल भारतीय परिसंघ के बैनर तले पीपाड़ सिटी ब्लाक कार्यकारिणी कमेटी का गठन स्थान एक्सीलेंट पब्लिक स्कूल में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। अखिल भारतीय परिसंघ का प्रतिनिधी मंडल जोधपुर से श्री चेतन प्रकाश नवल, सभा अध्यक्ष, महेंद्र नागोरी, प्रदेश महासचिव, वल्लभ लखेश्री, जिलाध्यक्ष, चम्पालाल घारु, संभाग प्रभारी, सुरेश खटनावलिया, संभाग महासचिव, सम्पत चौहान, संयोजक, नेमीचंद आर्य, सहसंयोजक, घनश्याम नवल, महासचिव, दाऊलाल नायक के सानिध्य में श्री राणाराम सोनल, शेषाराम बावरी, संरक्षक, चेतन बिंट, सभा अध्यक्ष, मदनलाल बागरा, ब्लाक अध्यक्ष, श्याम लाल चौहान, उपाध्यक्ष, सुनील सांखला, महासचिव, जब्बरचंद खींची, सचिव, ओमाराम मेघवाल, कोषाध्यक्ष को सर्वसम्मति से निर्वाचित घोषित किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया ।
जोधपुर से दौरे पर पधारे वरिष्ठ पदाधिकारियों ने निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि आगामी 06 नवम्बर 2022, रविवार, प्रातः 10 बजे स्थान डॉ. एस. एन. मेडिकल कॉलेज सभागार, जोधपुर के डाॅ. उदित राज, राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद, तथा डॉ. ओम सुधाजी, राष्ट्रीय महासचिव के सानिध्य में आयोजित महासम्मेलन में पीपाड़ सिटी के घर , मोहल्लों, गांव, तहसील में जनसमपर्क कर प्रचार प्रसार द्वारा अधिक से अधिक संख्या में तन, मन और धन रुपी सहयोग से सफल बनाने हेतु कमर कस कर तैयारी करें।
मदनलाल बागरा, चेतन बिंट इत्यादि ने उद्बोधन में कहा कि पीपाड़ सिटी ब्लाक कमेटी हरसंभव सहयोग के लिए कटिबद्ध है। चेतनराम बिंट ने सभी का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."