Explore

Search
Close this search box.

Search

4 April 2025 3:39 pm

पति का किसी और लड़की से चल रहा था चक्कर, महिला आरक्षी पत्नी ने उठाया ये कदम ; वीडियो ? देखिए 

60 पाठकों ने अब तक पढा

अब्दुल मोबीन सिद्दीकी की रिपोर्ट 

बलरामपुर।  थाना गैडास बुजुर्ग मे नियुक्त महिला आरक्षी कोकिला यादव पुत्री जवाहर लाल यादव नि0 बौरब्यास थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर ने बीती रात अपने आवास के कमरे में आत्महत्या कर लिया। सूचना पर थानाध्यक्ष गैंडास बुजुर्ग क्षेत्राधिकारी उतरौला, अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर एवं फील्ड यूनिट टीम मौके पर पहुँचकर जांच की। 

मौके से मृतका कोकिला यादव का एक सुसाइड नोट मिला जिसमे उसके पति विजय यादव जो पुलिस आरक्षी के पद पर थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ में नियुक्त है का श्रेया नाम की लड़की से नाजायज संबंध होने का जिक्र था और इसी कारण आत्महत्या करने का उल्लेख किया है ।

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=jo_yZkViat4[/embedyt]

इसकी तत्काल सूचना मृतका के परिजनो को दी गयी। मौके का निरीक्षण पुलिस आधीक्षक बलरामपुर द्वारा भी किया गया। मृतका के पिता जवाहर लाल यादव के तहरीरी सूचना पर थाना गैंडास बुजुर्ग में मु0अ0सं0 67/22 धारा 306 भा0द0वि0 बनाम 1. विजय यादव (पति) उपरोक्त 2. श्रेया पिता अज्ञात पता आजमगढ़ के विरूद्ध पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही नियमानुसार करायी जा रही है ।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."