आर के मिश्रा की रिपोर्ट
गोण्डा। शिक्षा क्षेत्र परसपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत बहुवन मदार माझा में सावित्री शिक्षण सेवा संस्थान के तत्वावधान मे नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत गांधी जयंती के शुभ अवसर पर प्राथमिक विद्यालय बहुवन पश्चिमी के बच्चों को नशा मुक्ति के संदर्भ में जागरूक किया गया तथा सभी को शपथ दिलाई गई कि हम सभी नशे से हमेशा दूर रहेंगे एवं अपने घर परिवार में सभी को नशे के विषय में जागरूक करेंगे।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सिद्धेश् सिंह व अन्य शिक्षक साथियों द्वारा संबंधित कार्यक्रम के विषय में अपने अपने विचार व्यक्त किए।
अंत में संस्था प्रबंधक बृजेश सिंह ने सभी ग्रामवासियों, विद्यालय के बच्चों को कार्यक्रम से जुड़ने के लिए धन्यवाद प्रेषित करते हुये सभी प्रकार के नशे से दूर होने का आग्रह किया। नशा नाश की जड़ है चाहे वह धूम्रपान हो बीड़ी और सिगरेट हो शराब अल्कोहल दवाएं सभी के विषय में जागरूक किया गया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."