Explore

Search
Close this search box.

Search

29 March 2025 12:58 am

यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा) की  बैठक सम्पन्न

70 पाठकों ने अब तक पढा

संवाददाता जगदंबा उपाध्याय 

आजमगढ़। यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन आजमगढ़ के मुख्य पदाधिकारियों की बैठक ग्लोबल एजुकेशन हब रैदोपुर में आहूत की गई। बैठक में उपजा के मुख्य मुख्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

बैठक की शुरुआत मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर किया गया। बैठक में अगले माह में होने वाले पत्रकार सम्मेलन की रूप-रेखा, बजट को दृष्टिगत रखते हुए किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से यह तय किया गया कि इस सम्मेलन को सकुशल संपन्न करने के लिए आप सभी संकल्पित है और सभी का योगदान जरूरी है।

डॉ संतोष कुमार श्रीवास्तव (पूर्वांचल संयोजक) के नेतृत्व में बैठक संपन्न हुई। जिसमें जिला अध्यक्ष संजय राही, जिला महामंत्री जगदंबा उपाध्याय, जिला उपाध्यक्ष परशुराम सिंह, जिला मीडिया प्रभारी अभय तिवारी सहित अरविंद कुमार पांडे, संतोष कुमार राय, विशाल तिवारी, देवेन्द्र चौहान आदि ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। तथा अगले महीने होने वाले पत्रकार सम्मेलन में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."